Jaunpur News: बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ हाइवे पर रोड क्रॉस कर रहे बाइक सवार युवकों को बस ने मारी टक्कर, दो की मौत व एक घायल

Jaunpur News: जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ हाइवे पर तेज रफ़्तार बस की चपेट में आने से दो युवक की मौत एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों डेड बॉडी व घायल को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया।;

Report :  Nilesh Singh
Update:2025-01-16 19:34 IST

jaunpur Baksha Thana News: (social media)

Jaunpur News: जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ हाइवे पर तेज रफ़्तार बस की चपेट में आने से दो युवक की मौत एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस व स्थानीय लोग के सहयोग से तीनो को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया गया। जहां दो युवक की मौत हो गई एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बाइक सवार तीनो युवक कुल्हनामऊ हाइवे पर स्थित हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल के सामने पहुंचे ही थे कि वाराणसी के तरफ़ जा रही तेज़ रफ़्तार बस यूपी 43 T 7228 ने बाइक यूपी 72 बी आर 1511 में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बस में फस गई और बाइक पर सवार तीनो युवकों में रिषभ उपाध्याय पुत्र स्व. अशोक उपाध्याय उम्र 25 वर्ष और अनुराग उपाध्याय पुत्र रामअनुज उम्र 28 वर्ष दो युवक की मौत हो गई तथा निनहु पुत्र माताफेर बुरी तरह घायल हो गए । जिसका इलाज जौनपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में जारी वह भी बुरी तरीके से जख्मी है और मौत से जंग लड़ रहा है।

इस मामले में थाना अध्यक्ष बक्सा ने बताया कि घायल के परिजनों की तरफ से तहरीर दी गई है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है चूंकि चालक का पता भी नहीं चल पाया है, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपी चालक तक पहुंच जाएगी। कोहरे और धुंध की वजह से लगातार एक्सीडेंट हो रहे हैं ऐसे में चालकों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है,चूंकि विजिबिलिटी कम है।

Tags:    

Similar News