Jaunpur News: यूपी एसटीएफ (STF) ने किया नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

Jaunpur News: जनपद के सिधवन क्षेत्र में एसटीएफ (STF) ने छापा मारकर नकली सीमेंट बनाने वाली कंपनी के पांच लोगो को गिरफ्तार लिया।;

Update:2023-06-30 21:44 IST

Jaunpur News: जनपद के सिधवन क्षेत्र में एसटीएफ (STF) ने छापा मारकर नकली सीमेंट बनाने वाली कंपनी के पांच लोगो को गिरफ्तार लिया। फोर्स को सूचना मिली थी कि दक्षिणान्चल थाने के रामपुर क्षेत्र स्थित औद्योगिक क्षेत्र सिधवन के वीसीसी हाईटेक सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में नकली सीमेंट बनाया जा रहा है। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई।

अल्ट्राटेक(Ultratech) के नाम का नकली सीमेंट, फैक्ट्री सील

सूचना मिलने पर गुरुवार की देर रात को लखनऊ एवं वाराणसी की एसटीएफ टीम ने संयुक्त रूप से स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी की। इस दौरान 758 बोरी अल्ट्राटेक के नाम का नकली सीमेंट, डाई, सीपीयू, 70 बंडल प्रिंटेड बोरी, 130 बंडल सादी बोरी सात मोबाइल फोन बरामद किए गए और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान एसडीएम की निगरानी में फैक्ट्री को सील कर दिया गया। दरअसल, लखनऊ व वाराणसी की एसटीएफ को सूचना मिली थी कि औद्योगिक क्षेत्र सिधवन स्थित वीसीसी हाईटेक सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड सीमेंट कंपनी द्वारा सीमेंट को कम गुणवत्ता, मानक से कम यानी नकली सीमेंट बनाकर फर्जी व कूटरचित बोरियों में भरकर ब्रांडेड कंपनी के नाम से बाजारों में थोक के भाव में डीलरों को सप्लाई की जा रही है।

अचानक पड़ी रेड से मचा हड़कंप

देर रात लगभग दो बजे एसटीएफ टीम प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं सुधीर कुमार आर्य, थानाध्यक्ष रामपुर चंदन कुमार राय एवं सुरेरी थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार दुबे सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ फैक्ट्री में छापा मारा। अचानक छापेमारी से वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान टीम ने पुलिस के साथ फैक्ट्री में मौजूद धनुहां रामपुर निवासी सतीश कुमार जायसवाल व नीरज जायसवाल, सिधवन निवासी बद्री प्रसाद दुबे उर्फ अफसर दुबे, रामपुर निवासी सत्येंद्र पाठक उर्फ विनय पाठक, भदोही निवासी शैलेंद्र पाठक उर्फ पिंटू को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद एसडीएम मड़ियाहूं लाल बहादुर की देखरेख में वीसीसी हाईटेक सीमेंट फैक्ट्री को सील कर दिया गया। छापेमारी के दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के एरिया मैनेजर समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News