Jaunpur News: मंत्री एके शर्मा बोले, कभी बीमारू नहीं था प्रदेश, योगी सरकार में विकास पथ पर अग्रसर
Jaunpur News: मंत्री ने महिला कल्याण विभाग के मिशन शक्ति फोल्डर का विमोचन भी किया तथा सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ली। उन्होंने नवजात बच्चों का अन्नप्राशन कराया और नववधु महिलाओं को शगुन किट दिया।;
Jaunpur News:उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा जी शुक्रवार को यूपी दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जौनपुर पहुंचे इस दौरान कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में सूचना विभाग की लगी प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। महिला कल्याण विभाग के मिशन शक्ति फोल्डर का विमोचन भी किया तथा सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ली। उन्होंने नवजात बच्चों का अन्नप्राशन कराया और नववधु महिलाओं को शगुन किट दिया।
नगर विकास मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने जौनपुर के कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में यूपी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि उत्तर प्रदेश का प्राचीन वैभव, संस्कृति और सभ्यता अनमोल रही है, हमारा प्रदेश कभी भी बीमारू राज्य नहीं था, न ही बीमारू राज्य की श्रेणी में आता था, लेकिन पूर्व की सरकारों, उनकी नीतियों और नियत ने इस प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया। विगत 07 से 08 वर्षों में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हुए विकास से उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर आया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे देश का तीव्रगति से चौमुखी विकास हो रहा है, इसी प्रकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है। प्रदेश के स्थापना दिवस 24 जनवरी पर उन्होंने देश एवं प्रदेश का तीव्र गति से विकास करने के लिए दोनों शीर्ष नेताओं के कार्यों को उपस्थित जनसमुदाय से ताली बजवाकर सम्मान दिलाया। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश भगवान राम, कृष्ण, ऋषि, महर्षियों की भूमि है, यहां पर गंगा, जमुना, सरयू जैसी पवित्र नदियां प्रवाहित हैं, जो अपने वैभव और उपजाऊ जमीन के लिए जानी जाती हैं। अवध की राजधानी अयोध्या का वैभव इतना संभ्रांत था कि देवता भी यहां के लिए लालायित होते थे। इसका उल्लेख रामचरितमानस और रामायण में भी मिलता है। जिसमें कहा गया है-
दैहिक दैविक भौतिक तापा। राम राज नहिं काहुहि ब्यापा।।
नहिं दरिद्र कोउ दुखी न दीना, नहिं कोउ अबुध न लच्छन हीना।।
इसी प्रकार महाभारत काल के हस्तिनापुर (मेरठ के आसपास का इलाका) भी बहुत ही समृद्धि एवं वैभवशाली था। लेकिन मुगल एवं ब्रिटिश काल के दौरान हमारा कुटीर उद्योग नष्ट कर दिया गया, जिससे हमारे गांव गुरुबे गरीबी में चले गए। जबकि हमारे देश में राम राज्य सुशासन की पराकाष्ठा थी, जिसकी स्थापना उत्तर प्रदेश में हुई थी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की धरती में देव दानवों की लड़ाइयां हुई, जिसके बदौलत अमृत की एक बूंद गिरने से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जाता है। प्रयागराज महाकुंभ 2025 इस सदी का भव्यतम महाकुंभ है, जिसको दिव्य और भव्य रूप से प्रदेश की योगी सरकार आयोजित कर रही है। इसमें अब तक लगभग 10 करोड लोग पवित्र स्नान कर चुके हैं।
मौनी अमावस्या के दिन 08 से 10 करोड लोगों के स्नान के लिए आने की संभावना है तथा संपूर्ण कुंभ के दौरान 40 से 45 करोड लोगों के कुम्भ में स्नान के लिए पहुंचने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश का इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, प्रशासन सब व्यवस्थित रूप से कार्य कर रहे। देश एवं प्रदेश में अब सुशासन का दौर चल रहा, जिससे उत्तर प्रदेश आज बीमारू स्टेट से बाहर निकल कर देश में अर्थव्यवस्था की दृष्टि से दूसरे नंबर का राज्य बन चुका है। कृषि उत्पादों, दूध, सब्जी, आलू, गन्ना, आम आदि में सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य के साथ अब यह प्रदेश एक्सप्रेस वे व एयरपोर्ट के नाम से जाने जाना वाला प्रदेश बन चुका है। उन्होंने कहा कि अपने प्रदेश को खुशहाली एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए सभी अपने-अपने स्तर से प्रयास करते रहें।
प्रभारी मंत्री ने यूपी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में गरीबों को कम्बल वितरित किया, सफाई मित्रों को साल, किट, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्वयं सहायता समूहों को सीसीएल से स्वीकृत लोन की धनराशि 61.15 करोड़ रूपये का चेक प्रदान किया। स्वयं सहायता समूहों को आरएफ एवं सीआईएफ निधि से स्वीकृत लोन 16.75 करोड़, 80 हजार रूपये का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 3.10 करोड़ रूपये के स्वीकृत ऋण का चेक प्रदान किया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे बच्चों को सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन करने के लिए उनके प्रस्तुती की प्रशंसा की।
इस अवसर पर सांसद सीमा द्विवेदी, विधायक मडियाहु, विधान परिषद सदस्य श्री बृजेश सिंह प्रिंसु, पार्टी जिला अध्यक्ष, पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक और जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
राशन वितरण के मामले में अनियमितता बरतने वाले कोटेदार पर एक्शन लाइसेंस रद्द,
Jaunpur News: बदलापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सिंगरामऊ के बर्रैयां गांव में कोटेदार द्वारा राशन वितरण के मामले में हो रही धांधली में पूर्ति निरीक्षक बदलापुर अभिनव मिश्रा द्वारा जांचोपरांत बड़ी कार्रवाई की गई है। मामले में कोटेदार का लाइसेंस निरस्त कर उसके ऊपर मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। बता दे की बदलापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बर्रैया गांव में बीते दिनों ग्रामीणों ने महीने भर का राशन न दिए जाने और कोटेदार पर खुले बाजार में राशन बेचने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत पूर्ति निरीक्षक बदलापुर अभिनव मिश्रा से की थी। शिकायत के बाद जांच कोटेदार मिठाई लाल की जांच करने पहुंचे पूर्ति निरीक्षक के सामने ग्राम प्रधान जै-जै राम की अगुवाई में दीपक मौर्य एवं प्रकाश मौर्य समेत 20 से अधिक संख्या में ग्रामीणों ने पूर्ति निरीक्षक से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया था कि कोटेदार महीने भर का राशन नहीं दिए हैं और खुले बाजार में बेच दिया है। जांच के बाद पूर्ति निरीक्षक ने कार्रवाई का भरोसा ग्रामीणों को दिया था। अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए कोटेदार का कोटा निरस्त कर उसके ऊपर मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है। पूर्ति निरीक्षक द्वारा की गई इस कारवाई से ग्रामीणों में संतोष है। ग्रामीणों ने कहा निष्पक्ष रूप से अगर चुनाव होता है तो वह एक योग्य कोटेदार का चयन करेंगे।