Jaunpur News: ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं और बच्चियों की प्रतिभा आ रही है पटल पर: एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू

Jaunpur News Today: ‌मुख्य अतिथि बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियों और महिलाओं को प्रमुखता से प्रशिक्षित करने का कार्य अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य है।;

Newstrack :  Network
Update:2025-01-21 16:56 IST

Jaunpur MLC Brijesh Singh Prinsu Attended the 30 Day Beauty Training Workshop 

Jaunpur News: जौनपुर, सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट द्वारा महिलाओं और बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 30 दिवसीय सौंदर्य प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 15 दिसंबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक निखार ब्यूटी पार्लर खुझ़्झी मोड हिसामपुर रोड डोभी प्रशिक्षण केंद्र में किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल एम एल सी बृजेश सिंह प्रिंसू और विशिष्ट अतिथि पद्मिनी सिंह के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर के किया गया।

इसके बाद ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्वशी सिंह ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया। ‌मुख्य अतिथि बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियों और महिलाओं को प्रमुखता से प्रशिक्षित करने का कार्य अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य है। जिस तरह से ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियों और महिलाओं को जागरुक करना और उनके अधिकारों के लिए आगे आकर कार्य करना बहुत यह सराहनीय भी है। ट्रस्ट द्वारा निरंतर महिलाओं और बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने की कड़ी में इस तरह के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत हर ब्लॉक और हर तहसील में इस तरह के कार्य किए जा रहे हैं।

विशिष्ट अतिथि पद्मिनी सिंह ने कहा कि ट्रस्ट परिवार के द्वारा सदैव बेहतर कार्य किए जा रहे हैं जिसको देखते हुए हम सभी इस मुहिम का हिस्सा बनेंगे और बच्चियों और महिलाओं के लिए जो जरूरत होगी उपलब्ध कराने के साथ हम सभी ट्रस्ट परिवार के साथ खड़े रहेंगे। मुख्य अतिथि बृजेश सिंह प्रिंसू, विशिष्ठ अतिथि पद्मिनी सिंह विशिष्ट अतिथि बिट्टू किन्नर के साथ कार्यक्रम की प्रशिक्षिका सरोज गुप्ता के द्वारा सभी बच्चियों एवं महिलाओं को किए गए बेहतर प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रशिक्षण कार्यशाला के ट्रेनर के मुख्य रूप में सरोज गुप्ता, खुशी बरनवाल, डिम्पल गुप्ता, ज्योति खरवार, रेखा मौर्या, अनुराधा श्रीवास्तव रही ! प्रशिक्षण शिविर के अन्तर्गत कुल 5 श्रेणी में प्रतियोगिता रखा गया था। जिसमें बेस्ट मेकअप के लिए रितिका सिंह,,बेस्ट हेयर कट मे बिट्टन सिंह, हेयर डू मे शैल शाहू, बेस्ट स्किन में श्रेया सिंह केमिकल वर्क में शिवानी सिंह रही! कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष नागेंद्र नाथ सिंह, महासचिव राधिका सिंह, समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News