Jaunpur News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जौनपुर दौरे पर, साथ में हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला भी मौजूद
Jaunpur News Today: आपको बता दें कि रक्षा मंत्री ने कल प्रयागराज संगम में स्नान भी किया था। उसके पश्चात वह अपने एक पारिवारिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे।;
Jaunpur News in Hindi: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जौनपुर दौरे पर हैं और वह जौनपुर पहुंच चुके हैं। वहीं उनके साथ हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला भी जौनपुर पहुंचे हैं। आपको बता दें कि दोनों भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री जगत नारायण दुबे के पौत्री के विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे हैं। तय समय से 1 घंटे देरी से प्रयागराज से हेलीकॉप्टर के जरिये वह मडियाहूं ब्लॉक के निजामुद्दीनपुर गांव में पहुंचे। वहीं उनके आगमन को लेकर जौनपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। साथ ही जौनपुर पुलिस ने उन्हें परेड सलामी देते हुए उनका स्वागत भी किया। बता दे की वह जगत नारायण दुबे की पौत्री आशीर्वाद देने के पश्चात यहां से प्रस्थान करेंगे। रक्षा मंत्री के पहुंचने पर भाजपा नेताओं का आना शुरू हो गया और सभी ने उनका स्वागत भी किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर भी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि रक्षा मंत्री ने कल प्रयागराज संगम में स्नान भी किया था। उसके पश्चात वह अपने एक पारिवारिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। पत्रकारों के सवाल पर शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि महाकुंभ 144 साल बाद आता है प्रधानमंत्री स्वयं महाकुंभ का भूमि पूजन करके गए हैं और मुख्यमंत्री जी लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। हमारे लिए महाकुंभ शास्त्रीय दृष्टी से और सामाजिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि मैं यहां शामिल होने के पश्चात स्वयं प्रयागराज संगम जाऊंगा और स्नान करूंगा। इस दौरान भाजपा नेता संदीप सिंह, सतीश सिंह, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भैया समेत तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे।