Jaunpur News: पुलिस ने पूर्व DGP जगमोहन यादव पर दर्ज की एफआईआर, मारपीट और जमीन कब्ज़ा का आरोप
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जगमोहन यादव के खिलाफ ग्राम प्रधान के साथ मारपीट और धमकी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।;
पुलिस ने पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव पर दर्ज की एफआईआर (Pic:Social Media)
Jaunpur News: जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जगमोहन यादव के खिलाफ ग्राम प्रधान के साथ मारपीट और धमकी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तरहठी गांव में जमीनी विवाद सुलझाने गये राजस्व विभाग की टीम व चकबंदी अधिकारियों के सामने पुलिस की मौजूदगी में जमकर बवाल हो गया। ग्राम प्रधान समेत कई ग्रामीणों ने प्रदेश के पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव व उनके परिवार पर जमीन कब्जा करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। ग्राम प्रधान समेत कई ग्रामीणों ने पूर्व डीजीपी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिया है। मछली शहर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अतर सिंह ने बताया कि मामले में ग्राम प्रधान चंद्रेश गुप्ता की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (जानबूझकर स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे) के तहत केस दर्ज की है।