Jaunpur Crime News: महिला से 45000 रुपए झपटकर भाग रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Jaunpur News: मामला जिले के रामपुर थाना क्षेत्र से है पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रामपुर पुलिस धनुहा तिराहे के पास चैकिंग कर रही थी इसी दौरान एक महिला के चिल्लाने की आवाज आई। पुलिस ने देखा तो एक व्यक्ति भाग रहे उसके पीछे एक महिला भाग रही।;
Jaunpur News: जी हां यह खबर जौनपुर से है महिला से 45000 रुपए झपटकर भाग रहे युवक को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया। तो उसके पास से चार देसी बम भी बरामद किया है। मामला जिले के रामपुर थाना क्षेत्र से है पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रामपुर पुलिस धनुहा तिराहे के पास चैकिंग कर रही थी इसी दौरान एक महिला के चिल्लाने की आवाज आई। पुलिस ने देखा तो एक व्यक्ति भाग रहे उसके पीछे एक महिला भाग रही। व्यक्ति को मच्छरहट्टे के पास लोगों द्वारा पकड़ लिया गया, मौके पर पुलिस भी पहुंची महिला ने बताया कि यह मेरा पर्स छीनकर भाग रहा है जिसमें 45000 रुपया भी है।
जाने पूरा मामला
महिला ने मामले में रामपुर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने युवक से महिला का 45000 रुपया बरामद करते हुए महिला को वापस किया तथा युवक से पूछताछ की तो पता चला कि युवक तेज नारायण राजभर निवासी गाजीपुर का रहने वाला है।तेज बहादुर ने पुलिस से कहा कि अगर आप लोग मुझे मेरे छप्पर तक ले चलेंगे तो मैं कुछ सामान बरामद कर सकता हूं, पुलिस जब तेज बहादुर को उसके छप्पर तक ले गए तो वहां से चार जिंदाबाद पुलिस ने बरामद किया जिसको कांस्टेबल पंकज यादव निष्क्रिय किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक कमलेश कुमार उप निरीक्षक बाबूराम बिंद मौजूद रहे।
तेज बहादुर ने पुलिस से कहा कि अगर आप लोग मुझे मेरे छप्पर तक ले चलेंगे तो मैं कुछ सामान बरामद कर सकता हूं, पुलिस जब तेज बहादुर को उसके छप्पर तक ले गए तो वहां से चार जिंदाबाद पुलिस ने बरामद किया जिसको कांस्टेबल पंकज यादव निष्क्रिय किया गया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक कमलेश कुमार उप निरीक्षक बाबूराम बिंद मौजूद रहे।
बदलापुर पुलिस ने छिनैती के एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बदलापुर प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने बताया कि छिनैती के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त अखिलेश गौतम उर्फ दिलजले पुत्र राजनाथ गौतम निवासी कस्तूरी पुर को दुगौली खुर्द मोड़ से घनश्यामपुर चौकी इंचार्ज द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया । उसके पास से लूट के 1150 रुपए भी बरामद किए गए हैं उसके ऊपर कोई चार मुकदमे दर्ज है गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गिरफ्तार करने वाली टीम में घनश्यामपुर चौकी इंचार्ज व उनकी टीम शामिल रही।