Jaunpur News: जौनपुर में चली तलवार, धड़ से अलग हुआ युवक का सिर, ताइक्वांडो का खिलाड़ी था
Jaunpur News: खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गए है।;
Jaunpur News: जनपद मुख्यालय से आठ किमी दूर स्थित थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र के कब्रुद्दीनपुर गांव में बुधवार की सुबह ऐसा खूनी खेल हुआ कि एक उभरते हुए नेशनल खिलाड़ी की मौत हो गई। घर के बाहर अनुराग यादव (16) पुत्र रामजीत यादव की पड़ोसी युवक रमेश पुत्र लालता प्रसाद यादव ने तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस सहित जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई शुरू कर दी है। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि मृतक किशोर युवक ताइक्वांडो का खिलाड़ी था। इन्टरनेशनल खेल में कांस्य पदक जीत कर लाया था। किशोर जनपद मुख्यालय स्थित राज कालेज में इन्टर का छात्र था।
घटना के बाद कबीरूद्दीनपुर गांव के ग्राम प्रधान का प्रथम बयान आया है कि मकान के पास में ही ग्राम समाज की एक जमीन है। इसको लेकर काफी दिन से विवाद चल रहा था। उसी की रंजिश को लेकर आज सुबह दोनों पक्षों में तूतू मैमै हो रही थी कि पड़ोसी युवक रमेश पुत्र लालता प्रसाद यादव घर से नई तलवार लेकर निकला और अनुराग यादव अपने घर के बाहर दातून कर रहा था, पर हमला कर दिया। इस हमले में एक ही बार में धड़ गर्दन से अलग हो गया। इसके बाद गांव सहित परिवार में कोहराम मच गया।
घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा युवक तत्काल घर से फरार हो गया। अनुराग अपनी बहनों का इकलौता भाई था। घटना की सूचना पर डीएम और एसपी समेत कई थाने की फोर्स मौके में पहुंची। घंटों कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने घर के अंदर छुपे आरोपी के पिता को हिरासत लेकर अन्य कार्रवाई शुरू की।
अनुराग यादव के बिषय में जो जानकारी मिली है वह राज कॉलेज में इंटर का छात्र था और ताइक्वांडो खिलाड़ी था। उसने चंदौली में इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक और नोएडा में ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल जीता था।सूचना पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। युवक की मां बेटे का सिर गोद में लेकर रोती रही। पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
घटना को लेकर आक्रोशित गांव के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। हालांकि पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस घटना से पूरे इलाके में हत्यारे के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है।