कैबिनेट का फैसला, यूपी में बाइक पर पीछे बैठने पर भी हेलमेट जरूरी

Update:2016-06-22 22:38 IST

लखनऊः यूपी में दोपहिया वाहन पर पीछे बैठने वालों को भी अब हेलमेट पहनना होगा। गुरुवार को सीएम अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ये फैसला हुआ। इसके लिए यूपी मोटरयान नियमावली-1998 के नियम-18 में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। सिर्फ पगड़ी पहनने वालों को इससे छूट मिलेगी। इसके अलावा जल निगम में 833 जेई की सीधी भर्ती समेत कई और फैसले भी कैबिनेट ने किए हैं।

कैबिनेट के अन्य फैसले

-जल निगम में 833 जेई की भर्ती के लिए पदों को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के दायरे से बाहर किया गया है।

-इसमें जेई (सिविल) पे बैंड (29,300-34,800 रुपए) ग्रेड पे 4200 रुपए के 727 पद और जेई (वि/या) पे बैण्ड 2 के 126 पद हैं।

-अहैरिया जाति को SC में शामिल करने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट ने मुहर लगा दी।

-गोरखपुर में होम्योपैथिक हास्पिटल की नई बिल्डिंग का निर्माण होगा।

-सैफई में 500 बेड के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के प्रस्ताव पर भी लगी मुहर।

विदेशी शराब टेट्रा पैक में मिलेगी

-कानपुर के हृदय रोग संस्थान में 60 और बेड बढ़ाए जाएंगे।

-विदेशी शराब अब टेट्रा पैक में भी बेची जाएगी।

-दिल्ली के द्वारका में नया स्टेट गेस्ट हाउस बनेगा।

–बलिया में गंगा नदी पर पुल के निर्माण को कैबिनेट ने मंजूरी दी है।

-अल्पसंख्यक युवतियों की शादी के लिए 10 हजार की जगह अब 20 हजार रुपए अनुदान मिलेगा।

कैबिनेट के कुछ अन्य फैसले

-लखनऊ में कुकरैल वन प्रभाग को बायोडाइवर्सिटी पार्क के रूप में डेवलप होगी।

-गोमती नदी में गंदा पानी न आने देने के लिए काम कराया जाएगा।

–अरबी फारसी मदरसों में नियमित वेतन वितरण विधेयक प्रारूप को मंजूरी।

-यमुना के घाटों की सफाई का काम मथुरा से शुरू करने के प्रस्‍ताव पर मुहर लगी।

40 हजार संविदा सफाई कर्मियों की भर्ती होगी

-नगर निकायों में संविदा पर सफाई कर्मचारियेां की भर्ती से संबंधित प्रस्‍ताव को कैबिनेट ने मंजूर किया है।

-नगर विकास विभाग ने 40 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती से संबंधित प्रस्‍ताव दिया था।

Tags:    

Similar News