Jhansi News: छात्रा ने लगाई फांसी, 4 माह पहले पिता की एक्सीडेंट में हुई थी मौत
Jhansi News: छात्रा की बड़ी बहन और मां काम पर गए थे। पड़ोसी किसी काम से घर पर पहुंचे तो छात्रा कमरे में लटकी मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।
;Jhansi News: जिले के सिमरहा गांव में 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी बड़ी बहन और मां काम पर गए थे। पड़ोसी किसी काम से घर पर पहुंचे तो छात्रा कमरे में लटकी मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
11वीं में पढ़ रही थी छात्रा
मृतका का नाम मुस्कान पाल (18) है। वह सदर थाना क्षेत्र के सिमरहा गांव की मथुरा कॉलोनी की रहने वाली थी। मौसेरे भाई अजय ने बताया कि मुस्कान 11वीं कक्षा में पढ़ रही थी। गुरुवार को मां मजदूरी पर गई थी, जबकि बड़ी बहन काम पर गई थी। शाम को पड़ोसी घर पर गए तो मुस्कान फंदे पर लटकी थी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए और सदर थाना पुलिस को सूचना दी गई। अजय का कहना है कि मुस्कान ने फांसी क्यों लगाई, इसका किसी को कुछ पता नहीं है।
पिता की पहले हो चुकी है मौत
मुस्कान के पिता श्यामलाल पिछले साल दीपावली के बाद भाईदूज पर रतनगढ़ वाली माता के दर्शन करने गए थे। बाइक से लौटते वक्त चिरुला के पास सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी। तीन बहनों में मुस्कान सबसे छोटी थी। सबसे बड़ी बहन की शादी हो चुकी है।
Also Read
सड़क हादसे में घायल वृद्ध महिला की मौत
झांसी के दिगारा गांव में सड़क हादसे में घायल हुई वृद्ध महिला की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। वह दो दिन पहले सब्जी खरीदने जा रही थीं। सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी थी। इलाज के दौरान आज मौत होने पर घर में कोहराम मच गया। पुलिस पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवा रही है।
बड़ागांव थाना क्षेत्र के गांव दिगारा निवासी मुन्नी (62) पत्नी देवी प्रसाद घर पर रहती थीं। परिजनों ने बताया कि 22 मार्च की सुबह मुन्नी सब्जी खरीदने गई थी। सड़क पार करते समय उनको अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद ड्राइवर वाहन लेकर भाग गया था। हादसे के बाद परिजनों ने घायल मुन्नी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया था। यहां परिजन उनको ग्वालियर ले गए। गुरुवार को वापस झांसी में एडमिट कराया था। इलाज के दौरान आज सुबह मुन्नी की मौत हो गई।
15 साल पहले पति की हो गई थी मौत
मुन्नी देवी के पति देवी प्रसाद की करीब 15 साल पहले मौत हो गई थी। उनके दो बेटे और 5 बेटियां हैं। सभी की शादी हो चुकी है। मुन्नी देवी की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है।