Jhansi News: अंधे कत्ल का पर्दाफाश, पत्नी के सामने पति ने कर दिया प्रेमी का कत्ल
Jhansi News: इस मामले में पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। अवैध संबंध का पता चलने पर प्रेमी के कत्ल करने की योजना बनाई थी। योजना के तहत ही पत्नी के सामने ही पति ने प्रेमी का कत्ल कर दिया।
Jhansi News: बरुआसागर थाना क्षेत्र के प्रवेश कुशवाहा हत्याकांड का पर्दाफाश किया। इस मामले में पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। अवैध संबंध का पता चलने पर प्रेमी के कत्ल करने की योजना बनाई थी। योजना के तहत ही पत्नी के सामने ही पति ने प्रेमी का कत्ल कर दिया। गिरफ्तार किए गए पति-पत्नी को अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया।
कॉल डिटेल से हुआ खुलासा
मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि प्रवेश की मौत गला दबाकर की गई थी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु की।
मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर जानकारी जुटाई गई। पुलिस ने मृतक के घर के पास रहने वाले देशराज कुशवाहा और उसकी पत्नी पार्वती को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने प्रवेश की हत्या करने की बात स्वीकार की।
तलाक की धमकी देकर पति ने पत्नी को बना लिया हत्यारोपी
एसएसपी राजेश एस ने बताया कि मृतक, पड़ोस में रहने वाली पार्वती से लगातार बात करता था और यह बात पार्वती के पति देशराज को पता चल गई। देशराज ने पत्नी को धमकाया कि उसके साथ रहना है तो प्रवेश की हत्या की योजना में उसका साथ दे, वरना वह तलाक दे देगा।
इस धमकी पर पार्वती अपने प्रेमी की हत्या करने में पति के साथ शामिल हो गयी। महिला ने घटना के दिन सुबह प्रवेश को फोन करके झाड़ियों में बुलाया और देशराज वहीं छिप गया था। जैसे ही प्रवेश और पार्वती बातचीत करने लगे, तभी देशराज ने पीछे से रस्सी का फंदा प्रवेश के गले के डालकर उसे कसकर मौत के घाट उतार दिया।
इन बच्चों को कौन पालेगा
हत्या कर आरोपी पति-पत्नी प्रवेश की बाइक, मोबाइल, पर्स, ड्राइविंग लाइसेंस आदि ले गए थे। दोनों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल रस्सी, प्रवेश की बाइक, पर्स आदि सामग्री बरामद की। आरोपी दंपति के दो बच्चे हैं।
इस दिन मिली थी लाश
मालूम हो कि बरुआसागर थाना क्षेत्र के मंशिल माता मंदिर के पीछे झाड़ियों में 4 जनवरी को प्रवेश कुशवाहा की लाश पड़ी मिली थी। हत्या करके लाश को वहां पर भेजा गया था।