Jhansi News: रेलवे की जमीन पर बने धार्मिक स्थल 15 दिन में न हटे तो होगी हटाने की कार्रवाई

Jhansi News: रेलवे भूमि पर बने धार्मिक स्थलों को हटाए जाने के नोटिस दिए गए हैं। रेलवे ने इन स्थलों को हटाने की 15 दिन की मोहलत दी है।

Report :  B.K Kushwaha
Update:2022-12-25 18:06 IST

झांसी। (Social Media)

Jhansi News: रेलवे की भूमि पर बने धार्मिक स्थलों को हटाए जाने का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर निकल आया है। रेलवे भूमि पर बने धार्मिक स्थलों को हटाए जाने के नोटिस दिए गए हैं। रेलवे के इस नोटिस से धार्मिक स्थलों का रखरखाव कर रहे लोगों में रोष देखने को मिला है। इस नोटिस के बाद लोगों ने भी दो टूक शब्दों में कहा कि वह रेलवे से कानूनी लड़ाई लड़ने को पूरी तरह से तैयार है, लेकिन धार्मिक स्थलों को टूटने नहीं दिया जाएगा।

ये है मामला

बताते हैं कि रेलवे की भूमि पर कई जगहों पर मंदिर, मस्जिद और मजारें बनी हुई हैं। रेलवे इन धार्मिक स्थलों को अतिक्रमण के रुप में देखता है। इसलिए रेलवे की ओर से इन सभी धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में न्यायालय के आदेश का भी जिक्र कर दिया है। उसी का अनुपालन किए जाने के लिए यह कार्रवाई करने की बात कह रहा है।

रेलवे की कार्रवाई और दिए गए नोटिस की जांच पड़ताल की गई। नोटिस ओरछा स्टेशन यार्ड में झाँसी छोर पर बने 98.66 वर्ग मीटर धार्मिक ढांचा के संचालक को दिया गया। इस नोटिस में स्पष्ट रुप से लिखा है कि आपको एक एक नोटिस दिया गया था। इस नोटिस के अनुसार आपको रेलवे की भूमि से अपना धार्मिक स्थल हटाना था लेकिन अभी तक आपने अपना धार्मिक स्थल नहीं हटाया है। रेलवे ने अपना बचाव पक्ष रखते हुए नोटिस में लिखा है कि यह कार्रवाई उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में की जा रही है। अंत में इस नोटिस में लिखा है कि आपको पंद्रह दिनों तक अपने धार्मिक स्थल हटाने के निर्देश हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो 16 दिन रेलवे कार्रवाई करने को मजबूर होगा।

पुजारी और श्रद्धालुओं में भी रोष

रेलवे की भूमि पर कई मंदिर भी बने हैं। यह नोटिस उन मंदिरों को भी भेजा गया है। मंदिर के पुजारी और मंदिर में पूजा करने के लिए आने वाले श्रद्धालु इस नोटिस से खासा नाराज दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि वर्षों पुराने यह मंदिर बने हुए हैं लेकिन रेलवे अब इन्हें अतिक्रमण बता रहा है। अतिक्रमण के नाम पर हिन्दुओं की आस्था से खेलने की कोशिश कर रहा है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोगों का कहना है कि अगर रेलवे अपनी तानाशाही नहीं छोड़ेगा तो मंदिर को बचाने के लिए वे भी दो- दो हाथ करने को भी तैयार है और हर तरह की कानूनी लड़ाई लड़ने को भी वह सक्षम है लेकिन इन धार्मिक स्थल को नहीं हटने दिया जाएगा।

इन स्थानों पर बने धार्मिक ढांचा

ओरछा स्टेशन यार्ड में झाँसी छोर पर 98.66 वर्घ मीटर धार्मिक ढांचा, बरुआसागर स्टेशन यार्ड के पीएफ नंबर 2 पर बने 21.15 वर्गमीटर धार्मिक ढांचा, हरपालपुर स्टेशन झाँसी छोर में बने 148.23 वर्ग मीटर धार्मिक ढांचा, हरपालपुर स्टेशन महोबा छोर से से बने 45.56 वर्ग मीटर धार्मिक ढांचा, हरपालपुर स्टेशन महोबा छोर से बने 111.22 वर्ग मीटर, रानीपुर रोड स्टेशन यार्ड में झाँसी छोर में बने 44.84 वर्ग मीटर धार्मिक ढांचा बना है। रेलवे ने 15 दिन के अंदर हटवाने के लिए कहा है, अन्यथा रेल प्रशासन द्वारा हटा दिया जाएगा। इस मामले में सहायक मंडल इंजीनियर महोबा ओरछा, बरुआसागर, हरपालपुर, रानीपुर स्टेशन अधीक्षक व आरपीएफ को पत्र लिखा है।

Tags:    

Similar News