Jhansi News: अवैध असलहों के तस्कर हुए गिरफ्तार, एमपी और यूपी में करते थे तस्करी

Jhansi News: गैंग के पास से अवैध असलहा बनाने वाली शस्त्र फैक्ट्री, शस्त्र, शस्त्र बनाने वाले उपकरण आदि सामग्री बरामद की है। यह गैंग काफी दिनों से अवैध असलहा बनाने का धंधा कर रहा था।

Report :  B.K Kushwaha
Update:2023-02-09 20:50 IST

File Photo of Jhansi Police (Pic: Newstrack)

Jhansi News: रक्सा थाने की पुलिस ने एमपी और यूपी में अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से अवैध असलहा बनाने वाली शस्त्र फैक्ट्री, शस्त्र, शस्त्र बनाने वाले उपकरण आदि सामग्री बरामद की है। यह गैंग काफी दिनों से अवैध असलहा बनाने का धंधा कर रहा था। निकाय चुनाव और एमपी में आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झाँसी पुलिस पहले से सक्रिय हो गई।

पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेंद्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, एसपी सिटी राधेश्याम राय के निर्देशन में रक्सा पुलिस और स्वॉट टीम अवैध असलहा का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चला रही है। बीती रात टीमों को सूचना मिली कि रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम वाजना के जंगल में एक झोपड़ी बनी है। इस झोपड़ी के अंदर अवैध रुप से शस्त्र बनाए जा रहे हैं। इस सूचना पर टीमें मौके पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए दो लोगों को अवैध शस्त्र बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

इन लोगों को किया गिरफ्तार

एसएसपी राजेश एस के मुताबिक मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भमौरा निवासी परशुराम झां और रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम डेली निवासी कैलाश झां को गिरफ्तार कर लिया। यह गैंग काफी दिनों से अवैध असलहा बनाने का कारोबार कर रहा था। इसके पहले भी गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। गैंग के सदस्य एमपी और यूपी में अवैध असलहा बनाकर बेचते हैं। एक असलहा तीन हजार से लेकर पांच हजार रुपयों में बेचते हैं। इस गैंग ने एक दर्जन से अधिक लोगों को अवैध असलहा बेचे हैं। इनके नाम प्रकाश में आए हैं। इनको भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। एसएसपी का कहना है कि निकाय चुनाव के मद्देनजर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

इन असलहों को किया बरामद

315 बोर की दो अद्धी. 12 बोर के तीन तमंचा, 4 देशी तमंचा, 312 बोर की पांच नाल लोहा, 12 कटे हुए अद्धे, नौ कमानी, दस ट्रिगर, एक प्लास्टिक की थैली, रिपिट, नट, स्प्रिंग, हथोड़ा आदि सामग्री बरामद की है।

इस टीम को मिलेगा इनाम

पुलिस उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रक्सा थाना प्रभारी अरुण कुमार तिवारी, स्वॉट टीम प्रभारी के बी सिंह, रक्सा थाना के उपनिरीक्षक आशीष धामा, उपनिरीक्षक अनिल कुमार, स्वॉट टीम के मुख्य आरक्षी अजय यादव, मुख्य आरक्षी अजमत उल्ला, आरक्षी कृष्ण मुरारी त्रिवेदी, दारा सिंह, रजत कुमार, रक्सा थाना के मुख्य आरक्षी अशोक कुमार, आरक्षी अमित पांडेय और राहुल कुमार को सराहनीय कार्य करने पर इनाम दिया।

Tags:    

Similar News