Jhansi News: पिता-पुत्र हत्याकांड का खुलासा : अवैध संबंधों के चलते सोते समय की गई थी बाप-बेटा की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Jhansi News: अवैध संबंधों को चलते सोते समय बाप-बेटी की डंडों से पीटकर हत्या की गई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया।
;Jhansi News: सीपरी बाजार थाने की पुलिस ने बाप-बेटा हत्याकांड का खुलासा किया है। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अवैध संबंधों को चलते सोते समय बाप-बेटी की डंडों से पीटकर हत्या की गई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम चंद्रागोपालपुरा निवासी महेंन्द्र कुमार अहिरवार व अपने पिता काशीराम अहिरवार के साथ 20/21नवंबर 2022 को खेत पर पानी लगाने गए थे। रात्रि में पानी लगाने के बाद रेउजा के पेड़ के नीचे सो रहे थे, तभी रात्रि में अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी।
इस मामले में धर्मेन्द्र अहिरवार ने सीपरी बाजार थाने में गांव के ही जगत सिंह पाल, जगदीश, महेश व भारत सिंह के खिलाफ दफा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले की पुलिस ने जांच की थी। विवेचना में इन व्यक्तियों के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला था। इसके बाद गांव में रहने वाले राजकुमार अहिरवार का नाम प्रकाश में आया था। इस आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही थी। आरोपी गांव छोड़कर कहीं भाग गया था।
एसपी सिटी के मुताबिक बीती रात सूचना मिली कि आरोपी घर पर है। इस सूचना पर गई पुलिस ने राजकुमार अहिरवार को पकड़ लिया। उसे थाना लाया गया। यहां आरोपी ने बाप-बेटा की हत्या करने की बात स्वीकार की है। आरोपी का कहना है कि मृतक महेंन्द्र अहिरवार उसकी पत्नी पर गलत नजर रखता था। मृतक महेंद्र का आरोपी की अनुपस्थिति में उसके घर पर बराबर आना जाना बना रहता था। इस संबंध में आरोपी ने मृतक व उसके परिजों को समझाया था मगर मृतक नहीं माना था। पत्नी से अवैध संबंधों के चलते रात्रि में पिता-पुत्र की खेत में सोते समय डंडों से पिटाई कर हत्या कर दी थी।
Also Read
इस टीम को मिली सफलता
सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार शुक्ला, निरीक्षक इंद्रपाल सिंह सरोज, उपनिरीक्षक जितेंद्र बाबू, आरक्षी मोहित मिश्रा, दीपक खैनवार और कपिल सिंह शामिल रहे है।
नाबालिग लड़की रफू चक्कर, एक के साथ छेड़छाड़
कटेरा थाना क्षेत्र में इन दिनों लड़कियां भगा ले जाने और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने के मामले रुक नहीं रहे हैं, अभी तक छह दिनों में पहले ही कटेरा देहात के यारा गांव से एक युवक युवती को भगा ले गया था जिसकी खोजबीन पुलिस अभी भी कर रही है, वहीं अब कटेरा के मोहल्ला दल बादल के एक युवक ने थाने में शिकायत पत्र देकर बताया कि उसकी नातिन जिसकी उम्र 17 वर्ष है जिसको मोहल्ले का ही एक युवक जिसका नाम जय हिंद आदिवासी बुधवार की शाम बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है जिसका मुकदमा धारा 363 के तहत थाने में पंजीकृत कर लिया है। वही कटेरा थाना अंतर्गत आने वाले नगाइच गांव में भी एक युवक ने थाने में शिकायती पत्र देकर कटेरा निवासी मुकेश आर्य पर एक लड़की से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ थाना में धारा 354 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। यह तीनों घटनाएं 6 दिन के अंदर हुई हैं।