Jhansi News: सीनियर डीसीएम-2 ने मांगा वाणिज्य विभाग स्टॉफ की ड्यूटी लिस्ट, न देने पर सीओएस व कार्यालय अधीक्षक निलंबित
Jhansi News: झाँसी रेल मंडल में आने से पहले उनका कई बार तबादला हो चुका हैं। इनकी कार्यप्रणाली को लेकर रेलवे बोर्ड के अफसर भी सबकुछ जानते हैं।
Jhansi News: रेलवे के तेज तर्रार ऑफीसर की कार्यप्रणाली को लेकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में पदस्थ रेलवे अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। वह ऑफीसर वाणिज्य विभाग में सीनियर डीसीएम-2 के पद पर तैनात है। उनको रेलवे विभाग में कामचोरी बिल्कुल पसंद नहीं है। इसी बात को लेकर उन्होंने वाणिज्य विभाग के सीओएस व ओएस से वाणिज्य विभाग के स्टॉफ की सूची मांगी तो उन्होंने देने से मना कर दिया। इसी बात से गुस्साएं सीनियर डीसीएम-2 ने दोनों कार्यालय अधीक्षकों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करने को कहा। इसके पहले ही उन्होंने दोनों को निलंबित कर दिया। निलंबन को लेकर वाणिज्य विभाग के स्टॉफ में हड़कंप मच गया।
ईमानदार और तेज तर्राफ अफसरों में होती है गिनती
उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय देवानंद यादव पदस्थ है। वह ईमानदार और तेज तर्राफ अफसरों में उनको जाना जाता है। वह जयपुर के रहने वाले हैं। झाँसी रेल मंडल में आने से पहले उनका कई बार तबादला हो चुका हैं। इनकी कार्यप्रणाली को लेकर रेलवे बोर्ड के अफसर भी सबकुछ जानते हैं। इसके बावजूद उनको यहां से वहां आए दिन स्थानांतरित किया जाता है। बताते हैं कि बीते रोज वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (प्रथम) शशिकांत त्रिपाठी छुट्टी पर चले गए। इनका चार्ज सीनियर डीसीएम द्वितीय देवानंद यादव देख रहे हैं। बीते रोज वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय देवानंद यादव ने वाणिज्य विभाग की अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकांश स्टॉफ गायब मिला। उन्होंने ड्यूटी से नदारद रहने वाले चीफ कैटरिंग इंस्पेक्टर संजय जायसवाल को निलंबित कर दिया। इसके बाद उन्होंने वाणिज्य विभाग के अन्य शाखाओं को चेक किया।
उधर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय देवानंद यादव बीते रोज वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के कार्यालय अधीक्षक के पास पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्य कार्यालय अधीक्षक से कहा कि एडीआरएम द्वारा जो वाणिज्य विभाग के स्टॉफ की ड्यूटी लगाई है, उस ड्यूटी लिस्ट उन्हें मुहैया कराई जाए। यह बात सुनते ही सीओएस के हाथपांव फूल गए। वह अपने अफसर को ड्यूटी लिस्ट मुहैया नहीं कर सके। सूत्रों का कहना है कि अगर वह ड्यूटी लिस्ट मुहैया करा देते तो अधिकांश स्टॉफ उस समय ड्यूटी पर नहीं आया था। बाद में ड्यूटी लिस्ट मुहैया कराई गई। इसके पहले वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय ने मुख्य कार्यालय अधीक्षक राजेश वर्मा व कार्यालय अधीक्षक चांद अहमद को निलंबित कर दिया। निलंबन मैसेज कंट्रोल को भी भेजा गया। इस मैसेज की जानकारी मिलते ही वाणिज्य विभाग के स्टॉफ में हड़कंप मच गया।
62 प्रतिशत स्टॉफ घर बैठकर करता है काम?
वहीं, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय की इस कार्रवाई से मंडल में काम करने वाले स्टॉफ में हड़कंप मच गया। जिस तरह का सीनियर डीसीएम द्वितीय ने किया है, अगर उसी तरह अन्य विभाग के अफसर इस तरह का कार्य करेंगे तो रेलवे की कार्यप्रणाली में काफी सुधार आ सकता हैं। सूत्रों का कहना है कि झाँसी रेल मंडल में 62 प्रतिशत स्टॉफ एेसा है जिसका वेतन एक लाख से ऊपर है। वह घर बैठकर ही अपना काम कर रहे हैं। रेलवे के अलावा यह कर्मचारी दूसरा कारोबार भी करते हैं।