Jhansi News: एसपी देहात ने न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण
Jhansi News: न्यायालय परिसर में लगे सुरक्षा संबंधी उपकरण सीसीटीवी कंट्रोल रूम, मेटल डिटेक्टर, स्कैनर मशीन आदि का बारीकी निरीक्षण कर सम्बन्धित को सतत् मॉनीटरिंग के निर्देश दिये गये।
Jhansi News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह द्वारा डॉग स्कोर्ट एवं पुलिस लाइन के पुलिस बल के साथ न्यायालय झाँसी परिसर की गहन चेकिंग करायी गयी तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। न्यायालय परिसर में लगे सुरक्षा संबंधी उपकरण सीसीटीवी कंट्रोल रूम, मेटल डिटेक्टर, स्कैनर मशीन आदि का बारीकी निरीक्षण कर सम्बन्धित को सतत् मॉनीटरिंग के निर्देश दिये गये।
एसपी देहात नैपाल सिंह ने न्यायालय परिसर में तितर बितर खड़े वाहनों को व्यवस्थित खड़े करने हेतु कहा गया ताकि यातायात में कोई रुकावट न हो। न्यायालय परिसर में आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघम चेकिंग की जाये, चेकिंग के बाद ही न्यायालय परिसर में प्रवेश दिया जाये। पेसी हवालात का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये तथा कैदियों की पेसी कराने वाले कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गयी कि वह कैदियों को सम्बन्धित न्यायालय में पेशी के उपरान्त सीधे हवालात में वापस लायेगें। परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों की सघन तलाशी करायी गयी।
झाँसी पुलिस के सराहनीय कार्य, ई-चालान से दो लाख 90 हजार वसूले
झाँसी पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 223 दोपहिया/चारपहिया वाहनों का कुल 299000 (दो लाख निन्यानवे हजार रु0) रूपये का ई-चालान किया गया।
झगड़ा करते 14 गिरफ्तार
अलग- अलग थानों की पुलिस ने झगड़ा करते समय 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों का दफा 151/107/116 के तहत चालान किया।
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
बड़ागांव पुलिस ने आत्महत्या को प्रेरित करने के मामले में वांछित चल रहे भगवान सिंह निवासी मोहल्ला सोडा का कुआँ थाना किला गेट जिला ग्वालियर म0प्र0 को गिरफ्तार किया। उसे अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया।
अवैध शराब बेचते तीन गिरफ्तार
मऊरानीपुर पुलिस द्ने नईबस्ती मोहल्ले में रहने वाले गजेंद्र अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से स्कूटी और 30 देशी शराब क्वार्टर बरामद किए हैं। वहीं, टहरौली पुलिस ने श्रीमती ज्योति निवासी सिद्दन डेरा थाना टहरौली व मोंठ पुलिस ने नन्दन यादव उर्फ राजकुमार यादव निवासी मो. शिवपुरी जमड़ा कोतवाली जिला टीकमगढ म.प्र. हाल पता राघवेन्द्र सिंह उर्फ भरत लाल पुत्र पन्ना लाल का मकान नई बस्ती बम्हरौली थाना मोंठ झाँसी को गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।