Jhansi News: झांसी में दिनदहाड़े चोरी, भाजपा नेता के घर से 20 लाख का माल पार

Jhansi News: फुटेज में एक चोर स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिलने की उम्मीद है।;

Update:2025-03-20 20:34 IST

Jhansi News

Jhansi News: शहर में गुरुवार दिनदहाड़े चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं विकास प्राधिकरण सदस्य सुबोध गुबरेले के घर में चोरों ने सेंध लगाकर लाखों के जेवर और नकदी उड़ा लिये। यह वारदात झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पीताम्बरा कॉलोनी में हुई, जहां चोरों ने सूने मकान का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया।

सीसीटीवी में कैद हुई चोर की तस्वीर

चोरी की पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में एक चोर स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिलने की उम्मीद है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं।

15 लाख के जेवर और 5 लाख की नकदी चोरी

मकान मालिक सुबोध गुबरेले के अनुसार, चोर करीब 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और 5 लाख रुपये नकद ले गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

सुबोध बताते हैं कि उनके बच्चे स्कूल तथा वह अपनी पत्नी के साथ बरुआसागर गए थे। दोपहर जब लौट कर आए तो खिड़कियां खुली हुई, अंदर से खटपट की आवाज आ रही थी। तत्काल पड़ोसियों और पुलिस को सूचना दी। उनको आता देख एक चोर छत से उतरकर झाड़ियां से होते हुए भाग गया। पुलिस के आते ही उन्होंने देखा तो तिजोरी का लॉकेट टूटा था, जिसमें रखे करीब 15 16 लाख की कीमत के गहने तथा 5 लाख रुपए नकद चोरी हो चुके थे।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है, ताकि चोरों की गतिविधियों का पता लगाया जा सके।इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और पुलिस पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का दबाव बढ़ गया है।

Tags:    

Similar News