Jhansi News: आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम पर किया हमला, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
Jhansi News: कोतवाली क्षेत्र के बीचों-बीच झाड़खरिया मोहल्ले में रहने वाले कपड़ा व्यापारी सूरज गुप्ता के घर में रविवार को धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था। देर शाम उनका 7 वर्षीय बेटा विराज गुप्ता चॉकलेट लेने घर के पास दुकान पर जा रहा था।
Jhansi News: कोतवाली क्षेत्र में आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम बच्चे पर हमला कर दिया। जिससे वह जख्मी हो गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें यह घटना स्पष्ट देखा जा सकता है। गनीमत रही कि शोर सुनकर आस-पास के लोग घरों से बाहर निकल आए और बच्चे को सुरक्षित बचा लिया। इससे पहले भी आवारा कुत्ते कई लोगों पर हमला कर चुके हैं। जिसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से की गई लेकिन कोई हल नहीं निकला।
कोतवाली क्षेत्र के बीचों-बीच झाड़खरिया मोहल्ले में रहने वाले कपड़ा व्यापारी सूरज गुप्ता के घर में रविवार को धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था। देर शाम उनका 7 वर्षीय बेटा विराज गुप्ता चॉकलेट लेने घर के पास दुकान पर जा रहा था। तभी रास्ते में 5 से 6 कुत्तों का झुंड वहां आया और बच्चे पर हमला कर दिया। शोर सुनकर आस-पास के क्षेत्रवासी घरों से बाहर निकल आए और उन्होंने यह नजारा देखा तो उनके रोंगेटे खड़े हो गए। उन्होंने समय रहतें लाठी-डंडों की मदद से उन कुत्तों के झुंड को भगाकर बच्चे को सुरक्षित बचा लिया है। इस दौरान बच्चे शरीर पर कई जख्म हो गया और वह काफी डर गया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस घटना के बाद से आसपास के लोगों में दहशत है। स्थानीय निवासी राजेश, हरीमोहन, जितेंद्र आदि का कहना है कि मोहल्ले में दर्जनों कुत्तों का आतंक है। रात में यह बेहद आक्रमक हो जाते हैं।
ग्वालियर मार्ग पर ओवर ब्रिज के पास मिला साधु का शव
कोतवाली क्षेत्र में ग्वालियर मार्ग पर ओवर ब्रिज के पास एक साधु का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र में ग्वालियर मार्ग पर निर्माणाधीन पुल के पास राहगीरों ने एक साधु को बेहोशी हालत में पड़ा हुआ देखा। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया। पोस्टमार्टम घर पहुंचे लोगों ने मृतक साधु की 55 वर्षीय मेहरबान निवासी कोछाभांवर नवाबाद थाने के रुप में शिनाख्त की। शिनाख्त करते हुए परिजनों बताया कि मेहरबान अविवाहिता था। लगभग 20 वर्ष पहले वह घर से निकल गया और मंदिरों में रहने लगा। धीरे-धीरे वह साधु बन गए। साधु बनने के बाद वह कभी-कभी घर जाते थे, अधिकांश समय उनका मंदिरों पर बीतता था। वह ओवर ब्रिज के पास कैसे पहुंचे और उनकी मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
मऊरानीपुर में गिरा निर्माणाधीन स्वागत गेट, मजदूरों में मची-पुकार
मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन स्वागत गेट गिरने से कई मजदूर मलवे में दबकर घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। इसके बाद उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। यह घटना मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टकटौली की है। जहां यूपी-एमपी की सीमाओं को जोड़ने के लिए एक स्वागत गेट बनाया जा रहा है। स्वागत गेट के निर्माण में सहयोग करने के लिए क्रेन लगाई गई थी। रोज की तरह 14 अगस्त को भी निर्माण कार्य चल रहा था। तभी अचानक क्रेन का एक हिस्सा टूट कर पाड़ पर गिर गया। मलबे में लगभग 6 मजदूर दब गए। जिससे वहां चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में रेस्क्यू कर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गम्भीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया है।