Jhansi News: मासूमों को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम, आप का आरोप अग्निकांड ने खोली सरकार के स्वास्थ्य सुविधा दावों की पोल

Jhansi News: आम आदमी पार्टी दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा के नगर उपाध्यक्ष अशद अहमद ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में लागू किए गए केजरीवाल मॉडल द्वारा ही सही मायनों में जनता को एक आदर्श चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जा सकती है।

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-11-17 20:46 IST

Jhansi News

Jhansi News: मेडिकल कॉलेज झांसी के शिशु गहन चिकित्सा इकाई में हुए भीषण अग्निकांड में जल कर काल कल्वित हो जाने वाले अबोध शिशुओं को आम आदमी पार्टी द्वारा आज खाती बाबा में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पहले उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की तथा मोमबत्ती जला कर एवं मौन धारण कर अग्निकांड में जान गंवाने वाले अबोध शिशुओं को श्रद्धांजलि दी।

जिलाध्यक्ष अरशद खान ने कहा कि मेडिकल कॉलेज अग्निकांड से चिकित्सा सुविधाओं को लेकर सरकार द्वारा किए जाने वाले बड़े बड़े दावों की पोल खुल गई है। वर्तमान में झांसी में चिकित्सा क्षेत्र का माफियाकरण हो चुका है जिससे जनता को बचाने के लिए सभी को मिल कर एक मजबूत लड़ाई लड़नी होगी। आम आदमी पार्टी दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा के नगर उपाध्यक्ष अशद अहमद ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में लागू किए गए केजरीवाल मॉडल द्वारा ही सही मायनों में जनता को एक आदर्श चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जा सकती है।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष गयादीन कुशवाहा, आशीष तिवारी, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सीमा कुशवाहा, खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, महानगर महासचिव एडवोकेट नीलम चौधरी, महिला उपाध्यक्ष भाग्यलक्ष्मी अय्यर, इंजीनियर राजकुमार राव, एडवोकेट अनुराग मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष मोहित पिंचोली, विष्णु सेन आदि ने कहा कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होना चाहिए। यदि शासन द्वारा शीघ्र ही जांच कर दोषियों को सजा नहीं दी जाती और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा नहीं दिया जाता तो सभी लोग मिल कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

इस अवसर पर दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा के नगर उपाध्यक्ष अशद अहमद, महिला जिलाध्यक्ष सीमा कुशवाहा, जिला महासचिव आशीष तिवारी, महिला उपाध्यक्ष भाग्यलक्ष्मी अय्यर, महानगर महासचिव एडवोकेट नीलम चौधरी, इंजीनियर राजकुमार राव, एडवोकेट अनुराग मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष तुलसीदास कुशवाहा, खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, महानगर उपाध्यक्ष इम्तियाज खान, जिला कोषाध्यक्ष मोहित पिंचोली, जिला सचिव रिजवान खान, बाबूलाल कुशवाहा, विष्णु सेन, हर्षित सिंह, ऋतिक साहू, शगुन सिंह, उमाशंकर कुशवाहा, आर्यन भुजंग, अमित सेंगर आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News