Jhansi News: साहब, पत्नी की तबियत चल रही थी खराब, इसलिए चुरा ली बाइक
Jhansi News: रेलवे पुलिस के मुताबिक अफजल के पास से अपाचे मोटर साइकिल क्रमांक (यूपी93एवाई-3914) बरामद की है। यह मोटर साइकिल एक सप्ताह पहले झांसी रेलवे स्टेशन से चुराई थी। आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब थी।;
Jhansi News: साहब, पत्नी की तबियत खराब थी, इसलिए पैसों का इंतजाम करने के लिए मोटर साइकिल चुराई थी। यह बात बाइक चोरी करने के आरोप में पकड़े गए आरोपी ने पुलिस से कही है। इस मामले में रेलवे पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पुलिस अधीक्षक (रेलवे) और सीओ रेलवे के निर्देश पर जीआरपी की टीम चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश में लगी थी। सूचना मिली कि रेलवे पार्किंग के पीछे बुन्देलखंड रेलवे क्लब के पास एक युवक मोटर साइकिल लेकर खड़ा है। उसके पास चोरी की मोटर साइकिल है। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। थाना लाकर उससे गहराई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम अफजल खान निवासी ग्वालियर बताया है।
रेलवे पुलिस के मुताबिक अफजल के पास से अपाचे मोटर साइकिल क्रमांक (यूपी93एवाई-3914) बरामद की है। यह मोटर साइकिल एक सप्ताह पहले झांसी रेलवे स्टेशन से चुराई थी। आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब थी। पैसों का इंतजाम नहीं हो पा रहा था इसलिए उसने मोटर साइकिल चोरी की थी। इस मोटर साइकिल को बेचने के उद्देश्य से आया था। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया।
इस टीम को मिली है सफलता
जीआरपी थाना के उपनिरीक्षकसंदीप सिंह सेंगर, आरक्षी राहुल दुबे, आरक्षी प्रदीप कुमार, पुष्पेंद्र पाल, आरपीएफ स्टेशन पोस्ट के आरक्षी हेमंत कुमार, आरपीएफ क्राइम विंग के मुख्य आरक्षी उमेश कुमार शामिल रहे है।