Jhansi News: अमित बने कॉमर्शियल की जीत के नायक, रेलवे अंतर विभागीय T- 20 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
Jhansi News: पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट स्थित डीएसए क्रिकेट मैदान पर किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, बल्ले से गेंद को हिट कर किया।
Jhansi News: सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के तत्वावधान में रेलवे की अंतर विभागीय T-20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में कॉमर्शियल ने डीजलशेड टीम को 71 रनों से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच रहे अमित गुप्ता ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके मैन ऑफ द मैच रहे अमित गुप्ता ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके।इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट स्थित डीएसए क्रिकेट मैदान पर किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, बल्ले से गेंद को हिट कर किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी,सीनियर डी सी एम (कोचिंग) अमन वर्मा,मंडल खेलकूद अधिकारी मयंक शांडिल्य,माउंट लिट्रा जी स्कूल के निदेशक डॉक्टर रोहित पाण्डेय, दैनिक जागरण के जनरल मैनेजर प्रशांत सिं,ह पूर्व अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी सुबोध खांडेकर भी उपस्थित रहे। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत रेलवे इंस्टीट्यूट सचिव मुकेश श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष मो सईद, कोषाध्यक्ष संजीव परिहार, कार्यकारिणी सदस्य बृजेंद्र यादव, नीरज वर्मा, मो शरीफ ने प्लांटर भेंट कर किया।
इस अवसर पर नंदकिशोर, जितेंद्र रायकवार, भवानी सिंह, अभिषेक रायकवार, संजय भारती, मोहम्मद वहीद, हिम्मत सिंह, सलीमुद्दीन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र संज्ञा ने एवं टूर्नामेंट की जानकारी एवं सभी का आभार सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।
आज हुए उद्घाटन मैच में कमर्शियल ने डीजल शेड को 71 रनों से पराजित कर पूर्ण अंक अर्जित किए। अच्छी शुरुआत के बाद भी टॉस जीतकर कमर्शियल पहले बल्लेबाजी करते 15.2 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें निखिल और सक्षम ने 37-37 रन और कप्तान नीरज भटनागर ने 19 रन का योगदान दिया। डीजल शेड की ओर से कप्तान सुहेल ने 5 विकेट और प्रदीप और मदन ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में डीजल शेड की टीम 12.3 ओवर में 52 रन पर सिमट गई। जिसमें देवराज पुरी ने सर्वाधिक 12 रन बनाए। कमर्शियल की ओर से मैन ऑफ द मैच रहे अमित गुप्ता ने नौ रन देकर 6 विकेट लिए और कप्तान नीरज भटनागर ने 11 रन देकर दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच अमित गुप्ता को पुरस्कार नीरज भटनागर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ़ैट) ने प्रदान किया।