Jhansi News: सुपर लीग चरण में आर्यन क्रिकेट एकेडमी व कोलंबस क्रिकेट एकेडमी ने जीते मैच
Jhansi News: आर्यन क्रिकेट एकेडमी की ओर से आशीष सिंह ने 22 रन देकर 3, रोहित अहिरवार, राजदीप यादव व राजेश सिंह ने दो दो 2 व पार्थ चौहान ने एक विकेट लिए।;
Jhansi News: झांसी जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 54वीं जेडीसीए डा.वृन्दावन लाल वर्मा लीग कम नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच डा संजय त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में आर्यन क्रिकेट एकेडमी व एएस एसोसिएट्स के मध्य खेला गया।टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ए एस एसोसिएट्स ने 19.5 ओवर मे 165 रन का स्कोर बनाया। संदीप प्रजापति ने 33 रन (7 चौके ), फैज आब्दी ने 29 रन (1 चौका 3 छक्के), अजीत प्रताप सिंह ने 26 रन (3 चौके), मोहित बाल्मीक 18 रन व अमन ठाकुर ने 17 रन का योगदान दिया। आर्यन क्रिकेट एकेडमी की ओर से आशीष सिंह ने 22 रन देकर 3, रोहित अहिरवार, राजदीप यादव व राजेश सिंह ने दो दो 2 व पार्थ चौहान ने एक विकेट लिए।
जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य प्राप्त करने उतरी आर्यन क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर संघर्षपूर्ण जीत हासिल की टीम के ओपनर रघुराज सिंह ने 70 रन (9 चौके 2 छक्के), आशीष सिंह ने 46 रन ( 5 चौके ), अमन हयारण 11 व मोहित अहिरवार नए 10 नाबाद रन का योगदान देकर टीम को 18.5 ओवर मे 5 विकेट खोकर 167 रनों बनाते हुए जीत दिलाई। ए एस एसोसिएट्स की ओर से फैज आब्दी ने 20 रन देकर 2, अमन ठाकुर, अजीत प्रताप सिंह व सात्विक तिवारी ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। आशीष सिंह को जेडीसीए संयुक्त सचिव रविशंकर चौबे द्वारा आस्था फार्मास्यूटिकल्स प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।आज का दूसरा मैच जेडीसीए निदेशक पी के भटनागर के मुख्य आतिथ्य में कोलंबस क्रिकेट क्लब व शिवाये एकादश के मध्य खेला गया। शिवाये एकादश ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते 19.2 ओवर में 111 रन का स्कोर बनाया l रितुराज पटेल 43 रन (5 चौके 1 छक्का), शरद कुशवाहा ने 21 रन, विनीत कुमार ने 17 रन व सारांश सक्सेना ने 16 रन बनाए।
कोलंबस क्रिकेट एकेडमी के भास्कर सिंह ने 15 रन देकर 4 विकेट, तौफीक खान व लक्ष्मीनारायण ने दो दो, मो शाहिद व अंकित श्रीवास ने एक एक विकेट लिए। जीत के लिए 112 रन का लक्ष्य प्राप्त करने उतरी कोलंबस क्रिकेट एकेडमी ने 12.5 ओवर मे 4 विकेट खोकर 113 रन बनाकर जीत हासिल की। रोहन डेविड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 70 रन नाबाद (10 चौके) व लक्ष्मीनारायण ने 11 रनो का योगदान दिया। शिवाये एकादश की ओर से शरद कुशवाहा ने दो विकेट व आयुष राज व नरेंद्र गौतम ने एक-एक विकेट लिए। भास्कर सिंह को सीनियर क्रिकेटर अलीम बेग द्वारा आस्था फार्मास्यूटिकल्स प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। यह जानकारी जेडीसीए सचिव अजय मिश्रा ने दी।