Jhansi News: बाबा साहब का जीवन सामाजिक समरसता का प्रतीक- प्रो. मुकेश पाण्डेय
Jhansi News: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बाबा साहब की प्रतिमा पर कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे एवं अन्य शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया।;
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में मनायी गयी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती (न्यूजट्रैक)
Jhansi News: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर गांधी समाकर के सामने बाबा साहब की प्रतिमा पर कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे एवं अन्य अधिकारियों शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। कुलपति ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब का जीवन सामाजिक समरसता का प्रतीक है। उनके जीवन का संघर्ष एवं उपलब्धियों से छात्र प्रेरणा ले सकते हैं कि विपरीत परिस्थितियों को भी अपनी मेहनत लगन एवं अनुशासन से सफलता में परिवर्तित किया जा सकता है।
संविधान निर्माण में उनकी अहम भूमिका का ही परिणाम है कि आज भारतीय लोकतंत्र वैश्विक प्रदेश में दीप्तिमान होकर दमक रहा है। उनके द्वारा वंचित वर्गों के लिए किए गए प्रयास से उनमें स्वाभिमान और सम्मान और समान अधिकार के भाव को जागृत करने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो सुनील काबिया, कुलानुशासक प्रो आरके सैनी, प्रो डीके भट्ट, प्रो मुन्ना तिवारी, प्रो. विनीत कुमार, कुलपति के निजी सचिव अनिल बोहरे, डॉ विनोद सिंह डॉ संदीप आर्या, डॉ बलबीर सिंह, डॉ कौशल त्रिपाठी के साथ अन्य शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे है।
गगन भेदी नारों के बीच किया गया बाबा साहेब को याद
जन अधिकार पार्टी झांसी के तत्वाधान में आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई सर्वप्रथम कचहरी चौराहे पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और पुष्प वर्षा की गई सभी ने जोरदार गगन भेदी नारे लगाए जिससे चारो तरफ वातावरण गूंजाय मान हो गया स सभी ने उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर प्रमुख रूप से कालीचरण कुशवाहा, बुंदेलखंड प्रभारी आरडी फौजी, जनक सिंह, श्रीमती प्रेमवती कुशवाहा, प्रदेश महासचिव सबा खान, जिला प्रभारी आशा लता, धन सिंह फौजी, भूरेलाल फौजी, अवनीश कुमार, पूनम कुशवाहा, शिव कुमार कुशवाहा, पीडी कुशवाहा शिव कुमार, सुरेंद्र कुमार दिवाकर फौजी, इंजीनियर बिहारी लाल जिला सलाहकार, भगवान सिंह दरोगा, शोभा पंजाबी, सोफिया, श्रीमती भगवती कुशवाहा, कृष्ण स्वरूप कुशवाहा, चंद्रशेखर, शैलेंद्र सिंह मौर्य, अजय कोसटा, रोहित कुशवाहा, भरत कुशवाहा, मनोज जिला प्रभारी, मनोहर लाल कुशवाहा, पुरुषोत्तम बरुआ सागर, दयाराम मुखिया, सुरेश कुशवाहा कोच्छा भांवर, कैलाश नारायण मीडिया प्रभारी, माता दीन फौजी, भागीरथ प्रजापति फौजी, सरला कुशवाहा, इंद्रपाल सिंह कुशवाहा फौजी, राजेश कुमार वर्मा, आरके फौजी, रस्मी कुशवाहा, शिवदीप फौजी, श्रीमती जयकुमार और किशोरी लाल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय कोरी व कोली महासभा ने भी बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि
अखिल भारतीय कोरी, कोली महासभा ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इंजीनियर मोहन लाल सिंगरया-ऐडवोकेट ने कहा कि भीमराव आंबेडकर संविधान निर्माता, भारत रत्न, विश्व विधाता, नारियों के मुक्ती दाता, सिम्बल आफ नोलेज, सभी समाज के मसीहा थे। जिन्होंने संविधान की रचना कर शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दिनेश बिदोही, राजेंद्र कुमार वर्मा, रवि कांत वर्मा, घनश्याम दास, घनश्याम कोरी,जगदीश लाल मूर्तिकार, हेमंत कुमार, मनोज कुमार, ऊषा गौतम, चन्द्र भान आदिम, दीपक कुमार, ओमप्रकाश, हरचरन लाल बौद्ध, आर सी वर्मा अजमेर, आर जी वर्मा, जी डी कौशल,अमित चंचल,दलजीत पाठ्या, देवेंद्र नारौलिया, विनोद माहौर आदि के अलावा तमाम समाज सेवी एंव अन्य प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।