Jhansi News: रिश्वत लेते पकड़ा गया बीएसए का स्टेनो, रुका वेतन दिलवाने के नाम पर मांगे पांच हजार रुपए

Jhansi News: झांसी में भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते समय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्टेनो को पकड़ लिया।

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-06-25 19:07 IST

रिश्वत लेते पकड़ा गया बीएसए का स्टेनो, रुका वेतन दिलवाने के नाम पर मांगे पांच हजार रुपए: Photo- Newstrack

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी में भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते समय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्टेनो को पकड़ लिया। इसके बाद उसे नवाबाद थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। इस मामले में सदर बाजार पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन की तहरीर पर स्टेनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्राथमिक विद्यालय कुकरगांव ब्लाक चिरगांव व लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम मड़वा निवासी मनोज कुमार ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन के प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि 27 अप्रैल 2024 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री नीलम यादव, द्वारा विद्यालय निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों से असंतुष्ट होकर विद्यालय में नियुक्त कर्मचारियों का माह अप्रैल 2024 का वेतन रोक दिया गया था।

पैसे दे दोगे तो रुका वेतन बरामद करा दूंगा

शिकायती पत्र में कहा है कि शिकायतकर्ता द्वारा अपना स्पष्टीकरण 04 मई 2024 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया गया था। शिकायतकर्ता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी झांसी के स्टेनो सुरेश कुमार से मिला तो उनके द्वारा पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की गयी और कहा गया कि पैसे दे दोगे तो तुम्हारा माह अप्रैल 2024 का रुका वेतन बरामद करा दूंगा। शिकायतकर्ता मनोज कुमार उपरोक्त, आरोपी स्टेनो बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सुरेश कुमार को रिश्वत देना नही चाहता, बल्कि रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। इस शिकायती पत्र को भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने गंभीरता से लिया और मुख्यालय से अनुमति लेकर टीम गठित की गई।

मंगलवार को भ्रष्टाचार निवारण संगठन टीम के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी परिसर में छापा मारते हुए स्टेनो सुरेश कुमार निवासी न्यू पंप हाउस थाना बबीना को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते समय रंगे हाथ पकड़ लिया। इस मामले में सदर बाजार थाना में लिखित तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर स्टेनो सुरेश कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा पंजीकृत कराया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में भ्रष्टाचार निवारण संगठन के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, उमाशंकर यादव निरीक्षक, सूर्येन्द्र प्रताप सिंह उपनिरीक्षक, इरशाद खां मुख्य आरक्षी, राहुल कुशवाहा मुख्य आरक्षी, शिवम द्विवेदी, शंकरलाल, मनोज कुमार, कमल, राहुल उपाध्याय, अजय सिंह आरक्षी, चालक लक्ष्मन सिंह शामिल रहे हैं।

रिश्वत लेते पकड़े गए बाबू के पक्ष में उतरे संगठन के लोग

रिश्वत लेते पकड़े गए बाबू के पक्ष में शिक्षा संगठनों ने कड़ा विरोध किया है। शिक्षक आदि संगठनों ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन द्वारा जबरदस्ती फर्जी शिकायत पर उत्पीड़न बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी है। फर्जी शिकायतों पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन इस तरह की कार्रवाई का संगठन रणनीति बनाकर प्रदेश स्तरीय आन्दोलन करने हेतु बाध्य होगा। उन्होंने स्टेनो के मामले में डीएम द्वारा टीम बनाकर निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की। विरोध प्रदर्शन करने वालों में अब्दुल रहीस सिदद्की, अजय राय, सुमित श्रीवास्तव, तरूण दुबे, दिलीप शर्मा, सौरभ राय गौरव तिवारी, स्मृति खरें, सरोज सिह, देशाज, कमरूदीन, गौरीशंकर, मनोज कुमार, कन्हैया मिश्रा, रामसिह, राजेन्द्र तिवारी, कमलेश, अनूप, डी०एन० पाल, जमुना प्रसाद, जय गोपाल, प्रमोद चन्द्र, सचिन साहू, प्रणव पुरोहित पंकज, देवेन्द्र सिंह, विनोद शर्मा, अमर नाथ कुलश्रेष्ठ, कन्हैया लाल, देवी शरण कुशवाहा आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News