Jhansi News: चार पहिया कार ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत

Jhansi News: युवक अपनी ममेरी बहन को रानीपुर छोड़ने गया था। वहां से बाइक लेकर घर वापस लौट रहा था। जब वह ओरछा तिगैला के पास पहुंचा तो गलत दिशा में आ रही एक फॉर्च्यूनर गाड़ी ने टक्कर मार दी।;

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-11-04 22:43 IST

चार पहिया कार ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत: Photo- Newstrack

Jhansi News: झांसी जनपद के ओरछा तिगैला के पास चार पहिया कार ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई। युवक अपनी ममेरी बहन को ससुराल छोड़कर घर वापस झांसी लौट रहा था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

नवाबाद थाना क्षेत्र के कालीमाई मंदिर तालपुरा मोहल्ले में भूपेंद्र वर्मा परिवार समेत रहता था। भूपेंद्र अपने पिता के साथ ट्रेलर का काम करता था। रविवार को वह अपनी ममेरी बहन को रानीपुर छोड़ने गया था। वहां से बाइक लेकर घर वापस लौट रहा था। जब वह ओरछा तिगैला के पास पहुंचा तो गलत दिशा में आ रही एक फॉर्च्यूनर गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग गया। पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को मेडिकल कालेज लाया गया। यहां चिकित्सकों ने भूपेंद्र को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

फोटो देख घर में मचा कोहराम

मृतक के चाचा सुशील कुमार ने बताया कि भूपेंद्र घर लौट रहा था। फोन लगाया तो किसी राहगीर ने फोन आय़ा और बताया कि जिसका फोन है, उसका एक्सीडेंट हो गया। राहगीर ने परिजनों के नंबर पर सड़क पर बेसुध पड़े भूपेंद्र की फोटो भेजी। फोटो देख घर में कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते हुए मेडिकल कालेज पहुंच गए।

दो साल पहले हुई थी शादी

भूपेंद्र की मौत के बाद घर में मातम का माहौल है। वह दो भाई और पांच बहनों में छठवें नंबर का था। उससे छोटी एक बहन है। भूपेंद्र की दो साल पहले किरन से शादी हुई थी। बड़ा भाई बाहर नौकरी करता था। भूपेंद्र की मां कैमवती की लगभग तेरह साल पहले मौत हो चुकी है। मां के बाद बेटे की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Tags:    

Similar News