Jhansi News: 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, 2020 में भूरा यादव की पत्थरों से कुचलकर कर दी थी हत्या

Jhansi News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में बरुआसागर पुलिस, स्वॉट व सर्विलांस टीम ने 25 हजार के इनामी सौरभ यादव को गिरफ्तार किया है।

Report :  B.K Kushwaha
Update: 2024-01-09 08:16 GMT
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (Newstrack) 

Jhansi News: बरुआसागर पुलिस, स्वॉट और सर्विलांस टीम ने भूरा हत्याकांड के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में बरुआसागर पुलिस, स्वॉट व सर्विलांस टीम इनामी अभियुक्त की तलाश में लगी थी। सूचना मिली कि वर्ष 2020 में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के कोट बेहटा में रहने वाले भूरा यादव की बरुआसागर थाना क्षेत्र के कंपनी बाग के पास पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी थी। इस कांड का मुख्य आरोपी सकरी पुलिया के पास खड़ा है। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। थाना लाकर उससे पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम कोट बेहटा निवासी सौरभ यादव को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। मालूम हो कि भूरा यादव हत्याकांड में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें सौरभ यादव समेत दो अभियुक्त शेष रह गए थे। सौरभ यादव पर एसएसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।

दहेज हत्याकांडः सालों से फरार पति, सास, ससुर गिरफ्तार

मऊरानीपुर, स्वॉट और सर्विलांस टीम ने दहेज हत्याकांड में फरार चल रहे पति, ससुर और सास को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिजारी बुजुर्ग निवासी रमेश कुमार खरे (ससुर), आशा खरे (सास) और अतुल खरे (पति) को गिरफ्तार कर लिया। इन पर 25-25 हजार का इनाम था। मालूम हो कि कुशीनगर निवासी नीलम श्रीवास्तव ने मऊरानीपुर थाने में 9 मार्च 2016 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके बेटी कृर्ति की शादी अतुल खरे से हुई थी। शादी में हैसियत के अनुसार दहेज दिया था। शादी की मांग पूरी न करने पर ससुरालियों ने उसकी बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने पति, ससुर और सास के खिलाफ 498ए, 304बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने तलाश शुरु की तो यह लोग मकान बेचकर फरार हो गए थे।


इस टीम को मिली सफलता

मऊरानीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल, स्वॉट टीम प्रभारी जितेन्द्र तक्खर, सर्विलांस प्रभारी कुलभूषण सिंह आदि लोग शामिल रहे है।

दो आरोपी गिरफ्तार

सीपरी बाजार थाना पुलिस ने वांछित अभियुक्त दिनेश यादव निवासी गंधारी चिरुला को गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपी एक मामले में वांछित चल रहा था। इसके अलावा सीपरी बाजार पुलिस ने गैर जमानत वारंट पर ग्वालटोली निवासी शिवा रायक्वार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को अदालत में पेश किया। यहां से उनको जेल भेजा गया। 

Tags:    

Similar News