Jhansi News: स्टार्टअप और इनोवेशन पर हुई चर्चा, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में विश्व उद्यमिता दिवस पर आयोजन

Jhansi News: युवा उद्यमी पुरस्कार के साथ छात्रों को दिए गए नौकरी के ऑफर लेटर;

Update:2023-08-21 21:31 IST
स्टार्टअप और इनोवेशन पर हुई चर्चा, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में विश्व उद्यमिता दिवस पर आयोजन : Photo-Newstrack

Jhansi News: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गांधी सभागार में विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर आत्मनिर्भर भारत में युवा उद्यमिता का योगदान एक परिचर्चा का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री राम नरेश तिवारी ने कहा कि विश्व आज भारत के युवाओं का लोहा मान रहा है। तकनीकी, प्रबंधन एवं स्टार्टअप्स में देश के युवाओं ने अपनी अलग पहचान बनाई है। विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर पुरातन छात्रों के स्टार्टअप अनुभव से निश्चित ही छात्र प्रोत्साहित होंगे।

अब बेरोजगारी भत्ते का इंतजार नहीं करते युवा

विशिष्ट अतिथि प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी ने कहा कि आज युवा बेरोजगारी भत्ते के इंतजार में नहीं है। बल्कि स्वयं उद्यमी बनकर अन्य लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहा है। यह नया भारत है आत्मनिर्भर भारत। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों को स्टार्टअप्स की शुरुआत करने एवं सहायता करने के लिए इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना की गई है। विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष एमएसएमई के सहयोग से विशेष कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाया गया था, जिससे अनेक छात्र लाभान्वित हुए हैं।

पुस्तक का किया गया विमोचन’

इस अवसर पर डॉ संदीप अग्रवाल एवं डॉ कौशल त्रिपाठी द्वारा संपादित पुस्तक एंटरप्रेन्योरियल कल्चर एवं इकोनामिक ग्रोथ का विमोचन किया गया। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की पुरातन छात्र युवा उद्यमी मोक्षा श्रीवास्तव एवं हर्षिता मिश्रा ने छात्रों के बीच अपने अनुभव साझा किए। रोबो स्पीशीज के फाउंडर अभिजीत शर्मा एवं सेक्रेटरी बुंदेलखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स शांतनु अग्रवाल, डायरेक्टर एक्सिस कॉलेज आशीष मलिक ने भी छात्रों को संबोधित किया।

निबंध प्रतियोगिता में सम्मानित किए गए छात्र

उद्यमिता दिवस के अवसर पर आत्मनिर्भर भारत में युवा अवधियों का योगदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें बीकॉम ऑनर्स तृतीय वर्ष की सिमरन करनानी प्रथम, बीएमसीजे तृतीय वर्ष की सृष्टि तिवारी द्वितीय बीएससी फॉरेंसिक साइंस प्रथम वर्ष की छात्रा जपनीत कौर तृतीय स्थान पर रही। सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

इन्हें मिला युवा उद्यमी पुरस्कार

इस अवसर पर अभिषेक कुमार सोर्सवोल्ट प्रालि, सुमित झा मनीषा राव आर्टोज़ोन, अहमद बिलाल एक्वाफिन्स, सागर सिंह यादव एजुनियर एसोसिएट्स एवं अशोक कुमार लिंक ओएसएम प्रालि को युवा उद्यमी के रूप में पुरस्कृत किया गया।

प्रदान किए गए ऑफर लेटर

कार्यक्रम में रितिक श्रीवास्तव, आकाश वर्मा, नाजिम अली, रोहित गुप्ता, लक्ष्य पांडे, अभिषेक सिंह, सृष्टि तिवारी, प्रज्ञा अग्रवाल, दिव्या, निकिता सोनी, सौम्या राजपूत, स्मारिका गुप्ता, रोशनी कंचन को पंखुड़ी बीजू एवं अशोक लीलैंड द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किए गए।

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह, बुंदेलखंड एक्टिव स्टार्टअप इन्क्यूबेशन कॉउन्सिल (बेसिक) के निदेशक प्रो सुनील काबिया, टीएनपीएल के संदीप अग्रवाल, डॉ लवकुश द्विवेदी, डॉ अनुपम व्यास, डॉ कौशल त्रिपाठी, डॉ संजय सिंह अभाविप विभाग केंद्र मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह राणा सह मंत्री शिव बुंदेला, सत्या चौधरी, हेमन्त चन्द्रा, हितिका यादव, आशीष वर्मा, राज चौबे, छोटू राजा, अंकित सिंह, संजय निषाद, हर्षित श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News