Jhansi News: छात्र-छात्राएं राष्ट्र के निर्माण के लिए अच्छी शिक्षा प्राप्त करेंः शिवकरण

Jhansi News: झाँसी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बाहर दतिया गेट झांसी में झांसी संभाग के संभाग निरीक्षक ने अपने प्रवास के दौरान वंदना स्थल पर अपने उद्बोधन में छात्र के सर्वांगीण विकास हेतु महत्वपूर्ण बिंदुओं को विस्तार से समझाया।

Report :  B.K Kushwaha
Update: 2024-02-05 13:18 GMT

छात्र-छात्राएं राष्ट्र के निर्माण के लिए अच्छी शिक्षा प्राप्त करें: Photo- Newstrack

Jhansi News: झाँसी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बाहर दतिया गेट झांसी में झांसी संभाग के संभाग निरीक्षक ने अपने प्रवास के दौरान वंदना स्थल पर अपने उद्बोधन में छात्र के सर्वांगीण विकास हेतु महत्वपूर्ण बिंदुओं को विस्तार से समझाया।

सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,बाहर दतिया गेट झांसी में भारतीय शिक्षा समिति कानपुर प्रांत के अंतर्गत झांसी संभाग के संभाग निरीक्षक शिवकरण का प्रवास हुआ। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात सरस्वती वंदना की गई । अंत में संभाग निरीक्षक ने विद्यालय की समस्त छात्रा बहनों को बताया कि विद्या भारती में आचार्य बन्धु, आचार्या दीदी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करते हैं। तो छात्र-छात्राओं का भी फर्ज है कि वह अनुशासन में, सही दिशा में और एक अच्छे नागरिक बनने के लिए व राष्ट्र के निर्माण के लिए अच्छी शिक्षा प्राप्त करें । अंत में आभार ज्ञापन विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री कल्पना सिंह द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु,आचार्या बहनें,छात्रा बहनें आदि उपस्थित रहे।

ग्रामीण महिलाएं आत्म निर्भर व स्वावलंबी बन रही हैंः जुनैद अहमद

सहायता समूह की दीदीओं द्वारा संचालित सिलाई केंद्र का हुआ शुभारम्भ-

झाँसी जीवन शाह तिराहा स्थित सरस शोरूम झाँसी का लोकार्पण मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद के द्वारा किया गया, शोरूम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन/उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रेरणा सिलाई केंद्र स्थापित किया गया।

शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जुनैद अहमद, मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ग्रामीण महिलाएं आत्म निर्भर व स्वावलंबी बन रही हैं उनके जीवन में सकारात्मक सोच विकसित कर सृजनात्मक परिवर्तन लाया जा रहा है । इस प्रकार के अभिनव प्रयोग से ग्रामीण क्षेत्र की अन्य महिलायें भी स्व आजीविका हेतु आकर्षित होगीं ।

उपायुक्त स्वतः रोज़गार बृजमोहन अम्बेड ने बताया कि सिलाई केंद्र में कुल 14 आधुनिक सिलाई मशीन लगाई गई । जहां पूर्व प्रशिक्षित समूह की महिलायें पेन्ट शर्ट, महिला परिधान की सिलाई करेंगी, जिससे उनको नियमित रोज़गार के साथ साथ नियमित आय प्राप्त होगी। सिलाई केंद्र पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी संतोष साहू व सुजीत अग्रवाल द्वारा समूह की दीदीओं को भरपूर सहयोग दिया जा रहा है ।

कार्यक्रम के अंत में जिला मिशन प्रबंधक नेहनेराम के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों व समूह की दीदीओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सिलाई केंद्र पर कार्य करने वाली दीदीओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर रजनीश कुमार अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, श्रीमती अर्चना सहायक विकास अधिकारी बडागॉव, व्यापार मंडल के पदाधिकारी संतोष साहू व सुजीत अग्रवाल, प्रवीण लखेरा पार्षद नगर निगम झाँसी सहित जिला मिशन प्रबंधक सचिन वर्मा , गौरव भटनागर, किशन कुमार ब्लॉक मिशन प्रबंधक अरविन्द बुन्देला, राजमणि राजे व आजीविका मिशन की दीदियाँ मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News