Jhansi News: हाइवे पर टायर बदल रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रॉली ने मारी टक्कर, ड्राइवर की मौके पर मौत, क्लीनर घायल

Jhansi News: एक कंटेनर का टायर पंचर हो गया था। ड्राइवर आलम और क्लीनर गुलाम सड़क किनारे टायर बदल रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रॉली ने कंटेनर को जोरदार टक्कर मार दी।

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-12-26 17:20 IST

हाइवे पर टायर बदल रहे थे, तेज रफ्तार में आ गई मौत, ड्राइवर ने दमतोड़ा, क्लीनर घायल (newstrack)

Jhansi News: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 27 पर भीषण सड़क हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना चिरगांव थाना क्षेत्र के बरल इलाके में हुई।

जानकारी के अनुसार, एक कंटेनर का टायर पंचर हो गया था। ड्राइवर सने आलम (22 बर्ष) और क्लीनर गुलाम सड़क किनारे टायर बदल रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रॉली ने कंटेनर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ड्राइवर सने आलम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि क्लीनर गुलाम गंभीर रूप से घायल हो गया।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही चिरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल क्लीनर को तत्काल एंबुलेंस की मदद से झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने मृतक ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रॉली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से स्थानीय लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

Tags:    

Similar News