Kasganj News: कासगंज जिला अस्पताल में चेकिंग के दौरान फायर सिस्टम वेंटीलेटर पर
Kasganj News: कासगंज के जिला अस्पताल में हुई भीषण घटना के बाद आज जांच टीम वहां पहुंची थी।;
Kasganj News: उत्तर प्रदेश के झांसी में जिला अस्पताल में हुई भीषण आग के कारण 11 नवजात शिशुओं की मौत का मामला को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने प्रदेश के सभी अस्पतालों सरकारी और प्राइवेट में फायर की सुविधा को लेकर एक निर्देश जारी किया इसी के चलते आज जनपद कासगंज में फायर ब्रिगेड के अधिकारियों द्वारा जिला अस्पताल का औचक निरिक्षण किया गया जिसमें कासगंज के जिला अस्पताल व सीएससी पर फायर ब्रिगेड के मानक के अभाव में वेंटिलेटर पर नजर आई ।
जांच के लिए अस्पताल पहुंचे अधिकारी
प्रदेश में झांसी के एनआईसी मैं आग लगने के कारण 11 बच्चों की मौत को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने प्रदेश के सभी सरकारी में गैर सरकारी अस्पताल में फायर ब्रिगेड के मनको को देखते हुए एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जिसके चलते आज जनपद कासगंज में अग्निशमन अधिकारी आर के तिवारी के नेतृत्व में जिला अस्पताल में फायर फायर के मानक को चैक करने के लिये पहुंचे पहुंचे तो देखा की जिला अस्पताल का सिस्टम बिल्कुल मानकों के विपरीत पाया गया जब अग्निशमन अधिकारी ने आग लगने पर अलार्म बजने की बात कही तो देखा कि अलार्म सिस्टम का तार बाहर निकल पड़ा मिला तथा फायर सिस्टम पंप पानी उठाने मै फेल नजर आया।
क्या क्या दिखी खराबी
जिला अस्पताल की डिटेक्शन सिस्टम पानी का सिस्टम फायर एक्सटम्यूटर खराब नजर आए वही जब अधिकारियों ने एनआईसी वार्ड को चैक किया तो पता चला की बहुत तैनात स्टाफ नर्स ब स्टाफ को फायर सिस्टम चलाने के बारे में जानकारी ही नहीं है।जब अधिकारी ने तैनात स्टाफ से पूछताछ की तो हंसते नजर आये।पूरे एनआईसी मैं एक फायर सिलेंडर मौजूद था। जबकि भविष्य में यदि घटना हुई तो झांसी जैसा हाल कासगंज जनपद में देखने को मिल सकता है। जिला अस्पताल में चेकिंग के दौरान अग्निशमन अधिकारी आरके तिवारी जिला अस्पताल के फायर सिस्टम के रखरखाव से ना खुश दिखे तथा वहां कर्मचारियों को 1 साल पहले दिए हुए नोटिस के बारे में भी अवगत कराते नजर आए।