पांच दिवसीय मधुमेह रोग निवारण शिविर का समापन, बताया गया योग का महत्व

Jhansi News: प्रांतीय सदस्य विपिन अग्रवाल ने बताया कि आज समाज में भागम भाग भरी जिंदगी, निष्क्रिय जीवन, अनियमित दिनचर्या एवं गलत खान-पान के कारण शरीर में तमाम तरह के रोगों के साथ डायबिटीज जैसी भयंकर बीमारी से लोग ग्रसित है।

Report :  Gaurav kushwaha
Update: 2024-06-19 06:23 GMT

पांच दिवसीय मधुमेह रोग निवारण शिविर का समापन (न्यूजट्रैक)

Jhansi News: श्री अग्रसेन भवन प्रांगण में किये जा रहे पांच दिवसीय मधुमेह रोग निवारण शिविर का बुधवार को समापन हो गया। शिविर के समापन दिवस पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अग्रवाल समाज सदर बाज़ार के अध्यक्ष संजय अग्रवाल एसबीआई, मुख्य अतिथि भारतीय संस्थान के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य विपिन अग्रवाल एवं जिला प्रधान रविंद्र कुमार त्रिवेदी एवं विशिष्ट अतिथि जिला मंत्री अनिल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। प्रारम्भ में श्रीमती नीलम अग्रवाल, उमा साहू एवं शालिनी अग्रवाल ने माँ सरस्वती की सुमधुर वंदना की।

प्रतिदिन योग से डायबिटीज पर नियंत्रण किया जा सकता

प्रांतीय सदस्य विपिन अग्रवाल ने बताया कि आज समाज में भागम भाग भरी जिंदगी, निष्क्रिय जीवन, अनियमित दिनचर्या एवं गलत खान-पान के कारण शरीर में तमाम तरह के रोगों के साथ डायबिटीज जैसी भयंकर बीमारी से लोग ग्रसित है। प्रतिदिन योग एवं खान-पान में सुधार करके काफी हद तक डायबिटीज पर नियंत्रण किया जा सकता है। जिला प्रधान रविंद्र कुमार त्रिवेदी ने योगासन प्राणायाम एवं ध्यान के लाभ बताते हुए प्रतिदिन योग करने की सलाह दी। हुकुमचंद जैन, ओ पी शर्मा, प्रमोद गर्ग, अनिल सोनी, अरुण कुमार भल्ला, आशुतोष तिवारी, गिरीश श्रीवास्तव इत्यादि शिक्षको ने बहुत बारीकी से आसन प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास करवाया।

यह लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर लखन लाल अग्रवाल, संजय गर्ग,महेश चंद्र अग्रवाल, अशोक अग्रवाल काका, ऋषभ जैन, कैलाश अग्रवाल, विपिन पेंटर, इदरीश खान, मनोज, राजेश दूसेजा, रमाकांत तिवारी, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, अजीत जैन, शोभा भाटिया, मंजू साहू और मंजू शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय तिवारी एवं आभार संजय कानोड़िया ने व्यक्त किया।

Tags:    

Similar News