Jhansi News: पूर्व पार्षद पर हमला, बाइक जलकर राख, नशे में धुत ट्रक चालक ने कार में मारी टक्कर
Jhansi News: कोतवाली थाना क्षेत्र के दीक्षित का बाग में पूर्व पार्षद पर शराब की बोतल से हमला कर दिया जिससे पूर्व पार्षद घायल हो गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया।
Jhansi News: कुछ लोगों ने शराब की बोतल से पूर्व पार्षद पर हमला कर दिया जबकि घर के बाहर खड़ी बाइक जलकर राख हो गई। उधर, शराब के नशे में धुत ट्रक चालक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए। वहीं, एक पिता द्वारा नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किए जाने की वारदात सामने आई है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पूर्व पार्षद पर शराब की बोतल से हमला
कोतवाली थाना क्षेत्र के दीक्षित का बाग में पूर्व पार्षद पर शराब की बोतल से हमला कर दिया जिससे पूर्व पार्षद घायल हो गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया। कोतवाली थाना क्षेत्र के पानी वाली धर्मशाला के पास रहने वाले वार्ड नंबर 56 के पूर्व पार्षद अनिल सोनी बीते रोज अपने चाचा की दुकान पर दीक्षित बाग गया था। वहां किसी बात को लेकर विपक्षियों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि विपक्षियों ने शराब की बोतल से पूर्ष पार्षद पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। यहां हालात को देख चिकित्सकों ने भर्ती कर लिया गया। इस मामले में पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
बाइक में लगाई आग
घर के बाहर खड़ी बाइक में अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी। आग लगने पर बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाली थाना क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर पंचवटी कॉलोनी निवासी गजेन्द्र विश्वकर्मा ने पुलिस को लिखित सूचना देते हुए बताया कि उसकी बाइक प्रदीप विश्वकर्मा के घर के बाहर खड़ी थी। देर रात टायर फटने की आवाज सुनकर वह घर से बाहर निकला तो देखा बाइक धू धू कर जल रही थी। बाइक पूरी तरह से राख हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी।
ट्रक से कार में मारी टक्कर, चालक फरार
झांसी कानपुर राजमार्ग पर नशे में धुत गैस सिलेंडर से भरे ट्रक लेकर जा रहे चालक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक मौके से भाग निकला। वही कार सवार सभी लोग बाल बाल बच गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
भारत गैस सिलेंडर का ट्रक क्रमांक (यूपी 77 एएन 1517) बीती रात कानपुर बाईपास होकर लखनऊ की ओर जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही कार में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए। कार चालक ने बताया कि वह झांसी के पाल कॉलोनी निवासी है और वह अपने परिवार के साथ कार से लखनऊ से झांसी आ रहा था। जैसे ही वह लोग झांसी कानपुर बाईपास के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे गैस सिलेंडर से भरे ट्रक के चालक ने तेजी व लापरवाही से ट्रक चलाकर उनकी कार में टक्कर मार दी। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि टक्कर भयानक थी लेकिन कार सवार लोग बाल बाल बच गए। वही उनका आरोप है कि ट्रक चालक शराब के नशे में धुत था और टक्कर मारने के बाद वह भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।