Jhansi News: काला दिन साबित हुआ मंगलवार, चार लोगों की मौत
Jhansi News: रिश्तेदारी से घर लौट रहे बाइक सवार तीन लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए। तीनों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हैं।
Jhansi News: डॉ. वृंदावन लाल वर्मा पार्क में ड्यूटी कर रहे सुरक्षाकर्मी की अचानक मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नवाबाद थाना क्षेत्र के चंदबिहार कालौनी में राकेश कुमार श्रीवास्तव परिवार समेत रहता था। वह कृष्णा सिक्योरिटी एजेंसी में काम करता था। वर्तमान में वह किले के पास स्थित वृंदावन लाल वर्मा पार्क में गार्ड की नौकरी कर रहा था। रोज की तरह आज सुबह वह पार्क में ड्यूटी करने गया था। तभी वहां घूमने के लिए आए लोगों ने बताया कि वह बेहोशी हालत में पड़ा है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए उसके साथी मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज लेकर आए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौत का वास्तविक कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल
रिश्तेदारी से घर लौट रहे बाइक सवार तीन लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए। तीनों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। बरुआसागर थाना क्षेत्र के निगौना खेरा में करन कुशवाहा परिवार समेत रहता था। परिजनों के मुताबिक वह क्रेशर पर मशीन ऑपरेटर है। वह अपने दोस्त राहुल और संजय के साथ बाइक से चिरगांव गए हुए थे। जहां से बाइक लेकर तीनों चिरगांव से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान डायमंड फैक्ट्री के पास वह सड़क हादसे का शिकार हो गए। उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान करन की मौत हो गई।
विषाक्त पदार्थ के सेवन से युवक की मौत
खेत पर गए युवक ने विषाक्त खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। गरौठा थाना क्षेत्र के ग्राम बंगरा में विकास यादव परिवार समेत रहता था। दादा विजय बहादुर का कहना है कि विकास के दो भाई थे। जिसमें करीब एक साल पहले विकास के भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, साथ ही पिता अमित यादव घायल हो एक थे। घर की जिम्मेदारी विकास निभा रहा था। उसके पास 12 बीघा जमीन है। जिस पर वह मटर और गेहूं की फसल किए हुए था। इस फसल से उसे काफी उम्मीद थी। लेकिन शायद उसकी किस्मत ने साथ नही दिया।
दादा ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार फसल काफी कम हुई थी। जिसे देख वह चिंतित हो गया। आशंका है कि इसी कारण उसने खेत पर जाकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। विषाक्त खाने के बाद उसने उसे फोन करके इसकी जानकारी दी। यह सुनने के बाद आनन-फानन में उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पेट्रोल डालकर युवक ने स्वयं लगाई आग, जिंदा जलकर मौत
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगा ली। जिससे उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई। परिजनों की मानें तो मृतक शराब पीने का आदी था। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पाल कालोनी नयागांव में बृजेश वर्मा परिवार समेत रहता था। परिजनों के अनुसार वह अविवाहित है। वह शराब पीने का आदी था। वह अपनी मां के साथ गुप्ता पाईप वाले यहां चौकीदार था। जब घर में कोई नहीं था, तभी शराब के नशे में उसने पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आग को जब तक बुझाया गया वह गम्भीर रुप से झुलस गया था। उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि तीन-चार माह पहले उसने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या का प्रयास किया था लेकिन उसे समय रहते बचा लिया गया था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।