Jhansi News: आरपीएफ दारोगा समेत तीन पकड़े, पूछताछ के बाद छोड़ा

Jhansi News: बीती रात प्रेमनगर थाना पुलिस मालगोदाम के पास चोरी करने वाले लोगों का पता लगा रही थी, तभी सूचना मिली कि वहां पर एक दारोगा अपने तीन लोगों के साथ खड़ा है। इस सूचना पर गई पुलिस ने आरपीएफ दारोगा समेत तीन लोगों को पकड़ लिया।

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-12-02 08:10 IST

आरपीएफ दारोगा समेत तीन पकड़े, पूछताछ के बाद छोड़ा (Social media)

: Photo- Social Media

Jhansi News: प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मालगोदाम में हो रही चोरी को लेकर प्रेमनगर पुलिस काफी परेशान है। आरपीएफ की मिलीभगत से मालगोदाम से चोरी करवाई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने आरपीएफ के दारोगा समेत तीन को पूछतांछ के लिए पकड़ लिया। पूछतांछ के बाद उनको छोड़ दिया गया। यह मामला पुलिस व आरपीएफ अफसरों के संज्ञान में लाया गया।

मालूम हो कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रेलवे का मालगोदाम है। यहां पर व्यापारियों का रैकों से माल लाया जाता है। साथ ही यहां से भेजा जाता है। कुछ दिनों से मालगोदाम से चोरी की वारदातें होना शुरु हो गई। इसकी जानकारी प्रेमनगर थाना पुलिस को हुई तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दिया। मुखबिरों ने अपना जाल फैलाकर चोरी करने वाले लोगों का पता लगाना शुरु कर दिया। इसमें आरपीएफ की भूमिका पूरी तरह से संदिग्ध नजर आई।

बताते हैं कि बीती रात प्रेमनगर थाना पुलिस मालगोदाम के पास चोरी करने वाले लोगों का पता लगा रही थी, तभी सूचना मिली कि वहां पर एक दारोगा अपने तीन लोगों के साथ खड़ा है। इस सूचना पर गई पुलिस ने आरपीएफ दारोगा समेत तीन लोगों को पकड़ लिया। थाना लाकर गहराई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान चोरी करने की बात संज्ञान में आई। इस मामले को सिविल पुलिस और आरपीएफ अफसरों के संज्ञान में लाया गया। बाद में पुलिस ने पूछताछ के बाद आरपीएफ के दारोगा व उनके स्टॉफ को छोड़ दिया है।

Tags:    

Similar News