Jhansi News: वारदात हुई तो नपे चौकी प्रभारी, एक दर्जन से अधिक उपनिरीक्षक इधर से उधर
Jhansi News: प्रदेश के पुलिस प्रमुख ने यूपी पुलिस को हो रही फजीहत को देखते हुए जिले के पुलिस प्रमुखों को काफी टाइट किया है। उन्होंने निर्देशों में स्पष्ट कहा है कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को जेल ना भेजा जाए।;
Jhansi News: थाना व चौकी क्षेत्र में अगर कोई बड़ी वारदात हुई तो उनकी अब खैर नहीं होगी, क्योंकि प्रदेश पुलिस प्रमुख के द्वारा जारी किए गए फरमान के बाद जिले के पुलिस कप्तान सक्रिय हो गए हैं। यही कारण है कि लूटपाट की वारदात के मामले में कोई सुराग न लगने पर भेल चौकी प्रभारी को हटा दिया। यही नहीं, विवेचनाओं के मामले में गोलमाल करने पर एक महिला उपनिरीक्षक की गोपनीय जांच शुरु हो गई है। इसको लेकर पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, एसएसपी ने एक दर्जन उपनिरीक्षक को इधर से उधर स्थानांतरित कर दिया है।
प्रदेश के पुलिस प्रमुख ने यूपी पुलिस को हो रही फजीहत को देखते हुए जिले के पुलिस प्रमुखों को काफी टाइट किया है। उन्होंने निर्देशों में स्पष्ट कहा है कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को जेल ना भेजा जाए। साथ ही अगर कहीं पर बड़ी वारदात हो तो वहां के चौकी प्रभारी या थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए। यहीं नहीं, अपने व्यवहार में सुधार करने की हिदायद दी है। इसी के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने अपने तेवर दिखाना शुरु कर दिए हैं। वह अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई चाहती है मगर थानेदार व चौकी प्रभारी बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसी का नतीजा है कि बबीना थाना क्षेत्र के भेल चौकी में क्षेत्र में हुई लूटपाट की वारदात का सुराग न लगाने पर भेल चौकी प्रभारी राकेश कुमार को पद से हटाकर गरौठा थाना संबंद्ध कर दिया है। इनके स्थान पर गरौठा थाना में तैनात उपनिरीक्षक दिनेश कुमार को भेजा है।
दो महिला उपनिरीक्षकों के किए तबादले
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने महिला थाना में तैनात उपनिरीक्षक रजनी बाला का तबादला महिला थाना रिपोर्टिंग से सदर बाजार थाना कर दिया है। इनके स्थान पर सदर बाजार थाना में तैनात उपनिरीक्षक वंदना सिंह को भेजा गया है। बताते हैं कि स्थानांतरित की गई महिला उपनिरीक्षक द्वारा विवेचनाओं में जमकर गोलमाल किया जा रहा था। विवेचना के दौरान उन्होंने एक या दो विवेचनाओं के अभियुक्तों से संपर्क तक स्थापित नहीं किया है। इसमें उन्होंने चार्जशीट लगा अदालत भेज दी है। यह मामला अफसरों के संज्ञान में लाया गया तो गोपनीय जांच करवाई जा रही है। जांच में उक्त महिला उपनिरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई जरुर होगी।
कई उपनिरीक्षक इधर से उधर
एसएसपी सुधा सिंह ने बड़ागांव गेट चौकी प्रभारी अंकित पवार को हटाकर मोंठ थाना, मोंठ थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक आशीष धामा को बड़ागांव गेट चौकी प्रभारी, पूजा सोलंकी को पुलिस लाइन से मोंठ थाना, बरुआसागर थाना में तैनात अंकित सिंह राजावत को कोतवाली थाना, रणजीत सिंह को बबीना से हटाकर डायल 112, अशोक कुमार सिंह को लाइन से थाना समथर, उपनिरीक्षक बलवान सिंह को लाइन से गुरसरांय, उपनिरीक्षक रामचंद्र को पुलिस लाइन से मोंठ थाना और उपनिरीक्षक प्रभाकांत साहू को पुलिस लाइन से थाना सीपरी बाजार भेजा गया है।