Jhansi News: मार्च में भी पूरा नहीं हुआ ग्वालियर रोड का ओवर ब्रिज, बढ़ी दिक्कतेे

Jhansi News: टेण्डर के हिसाब से ब्रिज को इस साल मार्च महीने में पूरा हो जाना था। मार्च गुजर गया और फोर लेन ब्रिज की टू लेन ही शुरू हो पाई थी। जब इस ब्रिज की पहली लाइन शुरू की गईं थी तो...

Report :  B.K Kushwaha
Update:2024-04-02 15:49 IST

Jhansi News (Pic:Newstrack)

Jhansi News: महानगर के लोगों को उम्मीद था कि मार्च 2024 में ग्वालियर रेलवे क्रासिंग ब्रिज की दूसरी लाइन शुरू होने के साथ ही इस पुल का काम पूरा हो जाएगा। पर, इसका काम पूरा तो नहीं हुआ, सेतु निगम ने इसे पूरा करने की अगली समय अवधि फरवरी 2025 दी है। टेण्डर के हिसाब से ब्रिज को इस साल मार्च महीने में पूरा हो जाना था। मार्च गुजर गया और फोर लेन ब्रिज की टू लेन ही शुरू हो पाई थी। जब इस ब्रिज की पहली लाइन शुरू की गईं थी तो सांसद और विधायक सहित शहर के अन्य जनप्रतिनिधियों ने मार्च 2024 तक इसे पूरा करने का वादा किया था।

चुनाव आने के पहले आधे अधूरे ब्रिज को चालू करा दिया गया था। आलम यह है कि आए दिन इस ब्रिज पर कोई न कोई हादसा होता रहता है। रात में कई बार ब्रिज की लाइट ही नहीं जलती। काम पूरा न होने पर सेतु निगम और रेलवे एक दूसरे पर देरी करने का अरोप मढ़ रहे हैं। असलियत यह है कि अगर ब्रिज को आधे में चालू नहीं किया जाता तो काम की गति एक सी बनी रहती और हो सकता है, समय पर काम भी पूरा हो जाता और लोगों को पूरा ब्रिज तैयार मिलता।

तीन महीने बंद रहा काम

मालूम हो कि ब्रिज चालू होने के बाद तीन महीने काम बन्द रहा। 102 करोड़ 73 लाख की लागत से इस पुल को पूरा करना है। सेतु निगम का दावा है कि भले ही पुल को पूरा करने का समय मार्च 2024 रहा हो पर इस काम को पूरा करने में उन्हे करीब 11 महीने और अतिरिक्त लगेंगे। फिलहाल सेतु निगम काम में जुटा हुआ है। देखते हैं कि अब 11 महीने का वादा पूरा होता है कि नहीं। राज्य सेतु निगम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मुकेश कुमार ने कहा कि प्रोजेक्ट को पूरा होने के लिए काम की तेज गति को देखते हुए मार्च 2024 में काम पूरा करने की पूरी संभावना थी। पर, काम पूरा नहीं हो सका, यह प्रोजेक्ट अभी अधूरा है। अगले साल फरवरी तक इसे पूरा कर लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News