Jhansi News: शहीद पिता की इच्छा को बेटे ने किया पूरा, बहन की विदाई हेलीकॉप्टर से कराई

Jhansi News: शहीद हुए राज बहादुर ने पहले ही तय कर लिया था कि वह अपनी एक बेटी पूजा को हेलीकॉप्टर से डोली में बिठाकर विदा करेंगे। लेकिन समय का पहिया ऐसा चला कि वह ड्यूटी के दौरान समाज हित में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शहीद हो गए।

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-12-03 19:47 IST

शहीद पिता की इच्छा को पुत्र ने किया पूरा, बहन की विदाई हेलीकॉप्टर से कराई (NEWSTRACK)

Jhansi News: अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शहीद हुए पिता की अंतिम इच्छा बेटे ने पूरी की और अपनी बहन को हेलीकॉप्टर से विदा किया। हेलीकॉप्टर जैसे ही गांव में पहुंचा तो कौतुहल का विषय बन गया। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग दौड़कर हेलीकॉप्टर और उसमें सवार दूल्हा-दुल्हन को मुस्कुराते हुए देखते रहे। बड़ागांव थाना क्षेत्र के गांव पलेर में राज बहादुर अपने परिवार के साथ रहते थे। वह एमपी पुलिस में तैनात थे।

ड्यूटी के दौरान वह शहीद हो गए। शहीद हुए राज बहादुर ने पहले ही तय कर लिया था कि वह अपनी एक बेटी पूजा को हेलीकॉप्टर से डोली में बिठाकर विदा करेंगे। लेकिन समय का पहिया ऐसा चला कि वह ड्यूटी के दौरान समाज हित में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शहीद हो गए। उनके इस अधूरे सपने को शहीद के बेटे यदुवीर सिंह ने पूरा किया और अपनी बहन पूजा को हेलीकॉप्टर से धूमधाम से विदा किया।

नवाबाद थाना क्षेत्र के गांव मैरी निवासी जितेंद्र सिंह यादव उर्फ ​​जीतू के बेटे अभिषेक की शादी पूजा के साथ तय हुई थी। सोमवार को अभिषेक दुल्हन को लेने घोड़ी पर सवार होकर विवाह स्थल पर पहुंचा था। शादी समारोह की सभी रस्में पूरी हो चुकी थीं। आज यानी मंगलवार को दोनों परिवार विदाई समारोह की तैयारी कर रहे थे। तभी अचानक विवाह स्थल पर हेलीकॉप्टर उतरा। यह नजारा देख सभी अचंभित रह गए। दरअसल विदाई समारोह हेलीकॉप्टर से होना था। इस बात की जानकारी परिवार वालों के अलावा किसी को नहीं थी।

यह एक भाई की ओर से अपनी बहन को दिया गया सरप्राइज था। यह देख सभी के चेहरों पर मुस्कान आ गई। दूल्हा दुल्हन के साथ हेलीकॉप्टर में सवार होकर अपने निवास गांव मैरी पहुंचा। जहां हेलीकॉप्टर को देख ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान दूल्हे अभिषेक ने कहा कि हेलीकॉप्टर से यह विदाई समारोह दुल्हन के भाई की ओर से उन दोनों के लिए तोहफा है।

Tags:    

Similar News