Jhansi Crime News: चोरी में असफल बदमाशों ने दरोगा पर किया था हमला, पीजीआई में हुए भर्ती, जाने पूरा मामला
Jhansi News Today: टोडीफतेहपुर थाना क्षेत्र में स्थित किला पर पचास किलो सोने के कलश लगे हुए है। अधिकांश यहां चोरी की वारदात करने के उद्देश्य से बदमाश आते जाते रहते हैं। इसे गंभीरता से लेकर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से यहां पुलिस ओर चौकीदार की तैनाती की गई थी।;
Jhansi News in Hindi: झांसी। चोरी में असफल बदमाशों ने दरोगा व चौकीदार को बंधक बनाकर हमला किया गया। हमले में दरोगा गंभीर रुप से घायल हो गया था। दरोगा के शरीर में सूजन है। साथ ही पसली टूट गई है। उपचार के लिए उसे पीजीआई में भर्ती कराया गया। इस घटना को पुलिस पूरी तरह से नकार रही हैं मगर हमले का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बदमाश, दरोगा पर हमला करते नजर आ रहे हैं। इस मामले को पुलिस अफसरों के संज्ञान में लाया गया है।
टोडीफतेहपुर थाना क्षेत्र में स्थित किला पर पचास किलो सोने के कलश लगे हुए है। अधिकांश यहां चोरी की वारदात करने के उद्देश्य से बदमाश आते जाते रहते हैं। इसे गंभीरता से लेकर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से यहां पुलिस ओर चौकीदार की तैनाती की गई थी। 22/23 जनवरी की रात बदमाश वहां पहुंचे और सोने का कलश चोरी करने का प्रयास किया। मौके पर तैनात दरोगा नगला सैफई निवासी योगेंद्र सिंह जो थाना टोडी फतेहपुर में तैनात है। उन्होंने बदमाशों का विरोध किया। बदमाशों ने उन पर ओर चौकीदार पर हमला बोल दिया। इस दौरान हुई मारपीट में दरोगा का मोबाइल फोन भी टूट गया।
सूत्र बताते है कि बदमाशों ने दरोगा बंधक बनाकर हाथ पैर बांध कर मुंह पर टेप लगाकर बुरी तरह पीटा। इस दौरान बदमाश सीढ़ी लगाकर कलश चोरी का प्रयास किया लेकिन वह असफल हो गए और भाग गए। इधर पुलिस पूरी तरह से मामले को दबाने का प्रयास करते हुए इस प्रकार की घटना से इंकार कर दिया। लेकिन वायरल हुए दरोगा के वीडियो से लगता है बदमाशों ने दरोगा पर बुरी तरह से हमला किया। जिससे उसकी हालत नाजुक बनी है। दरोगा की पसली टूट गई। साथ ही पूरे शरीर मुंह हाथ पैर में सूजन भी है। इस मामले को पुलिस अफसरों के संज्ञान में लाया गया है।