Jhansi News: मप्र में कुएं में हाथ-पैरे बंधा मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
Jhansi News: मौके पर पहुंचे परिजन फूट-फूटकर रो पड़े। उन्होंने बताया कि बेटे की हत्या कर शव कुएं में फेका गया है। उसके हाथ पर बांधकर उसकी हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची मध्य प्रदेश थाना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया।;
Jhansi News: झांसी के कटेरा थाना क्षेत्र से सटे मध्य प्रदेश के जतारा के गांव जेवर में गुरुवार शाम हाथ-पैर बंधे एक युवक का शव कुएं के पानी में उतराता मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। वहीं मध्य प्रदेश पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यूपी के आसपास के क्षेत्रों में भी पूछताछ की गई है। झांसी के कोतवाली मऊरानीपुर थाने के कस्बा रानीपुर व कटेरा थाना क्षेत्र से मध्य प्रदेश का गांव जेवर सटा हुआ है। वहीं रहने वाला गौरीशंकर कुशवाहा कुछ दिनों से लापता था। परिजनों ने काफी तलाश किया। लेकिन, उसका कोई पता नहीं चला। उन्होंने पड़ोसी राज्य के गांवों में भी पूछताछ की। गुरुवार की देर शाम कुछ लोग घरों की तरफ जा रहे थे। तभी उन्होंने पास बने कुएं में झांककर देखा तो गौरी शंकर का शव पानी में उतरा रहा था। उसके हाथ पैर बंधे थे।
उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन फूट-फूटकर रो पड़े। उन्होंने बताया कि बेटे की हत्या कर शव कुएं में फेका गया है। उसके हाथ पर बांधकर उसकी हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची मध्य प्रदेश थाना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। खटिया को उल्टा बांधकर कुएं में उतारा गया। लोगों की मदद से उसका शव कुएं से बाहर निकाला गया। उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में मध्य प्रदेश के जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जो भी तथ्य सामने आएंगे जांच की जाएगी।
कुछ दिनों से था लापता
चंदेरा क्षेत्र जतारा के जेवर गांव में एक कुएं से युवक का शव बरामद हुआ है। उसकी पहचान गौरीशंकर कुशवाहा के रूप में हुई है। उसके दोनों पैरों में रस्सी बंधी थी। रस्सी से खाट कुएं में डालकर शव बाहर निकाला गया। इस स्थिति ने मामले को संदिग्ध बना दिया है। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई है। उसके शरीर पर चोटों के निशान हैं।