Jhansi News: रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा संदलपुर - सिथौली ए केबिन स्टेशन के मध्य नव निर्मित तीसरी लाइन का किया निरीक्षण

Jhansi News: आज संदलपुर से सिथौली ए केबिन स्टेशन के मध्य 9.321 किलोमीटर नवनिर्मित तीसरी लाइन का संरक्षा परीक्षण पूर्वोत्तर परिक्षेत्र के रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना द्वारा किया गया |;

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2025-01-22 20:36 IST

Commissioner of Railway Safety inspected newly constructed third line Sandalpur Sitholi A Cabin Station ( Pic- Social- Media) 

Jhansi News: उत्तर मध्य रेलवे झाँसी मण्डल द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालन सुगमता हेतु मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार के क्रम के अंतर्गत, आज संदलपुर से सिथौली ए केबिन स्टेशन के मध्य 9.321 किलोमीटर नवनिर्मित तीसरी लाइन का संरक्षा परीक्षण पूर्वोत्तर परिक्षेत्र के रेल संरक्षा आयुक्त श्री प्रणजीव सक्सेना द्वारा किया गया | निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक दीपक सिन्हा समेत मंडल व निर्माण संगठन के अधिकारी उपस्थिति रहे |

स्टेशन, ट्रैक्शन, सिग्नल, गेट, ब्रिज, मेजर ब्रिज आदि का किया निरीक्षण

रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना द्वारा सर्वप्रथम मंडल एवं रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों के साथ मोटर ट्राली के माध्यम से संदलपुर से सिथौली ए स्टेशन के मध्य नव निर्मित तीसरी लाइन 9.321 किलोमीटर का संरक्षा से सम्बंधित निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उक्त रेल खंड के अंतर्गत आने वाले स्टेशन, ट्रैक्शन, सिग्नल, गेट, ब्रिज, मेजर ब्रिज , ट्रैक, ट्रैक-पॉइंट्स, कर्व आदि सभी इंस्टालेशन तथा उनकी कार्य क्षमता का गहनता से निरीक्षण किया गया I निरीक्षण के दौरान स्विच एक्सपेंशन ज्वाइंट, प्वाइंट 111 B को गहनता से जांच। सिथौली स्टेशन पर रिले रूम, और आई पी एस रूम का सघन निरीक्षण किया।

120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन का स्पीड ट्रायल भी किया

निरीक्षण के उपरांत नवनिर्मित 9.3121 किलोमीटर ब्राड गेज लाइन पर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन का स्पीड ट्रायल भी किया गया । ज्ञात हो कि इस रूट की रेल संरक्षा आयुक्त को अनुमति के पश्चात रेल प्रशासन द्वारा ट्रेन संचालन किया जाएगा । जिससे इस क्षेत्र में यातायात ज्यादा तेज और सुगम होगा |

यह उल्लेखनीय है कि झांसी-मथुरा तीसरी लाइन परियोजना के तहत, झांसी-धौलपुर रेलखंड पर RVNL द्वारा काम किया जा रहा है। इस खंड में सिर्फ सिथौली - ग्वालियर के बीच का हिस्सा बाकी है (जिसका जल्द ही CRS निरीक्षण होना है), जबकि बाकी हिस्से में तीसरी लाइन का काम पूरा हो चुका है।

यह लोग रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) विपिन कुमार, झांसी मंडल से मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा, वरिष्ठ मंडल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा , वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर नरेन्द्र सिंह,वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर (मेन लाइन ) विष्णु शंकर गुप्ता, वरिष्ठ मंडल विधुत अभियंता (परिचालन) शिवम् श्रीवास्तव , वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (कर्षण) मयंक शांडिल्य, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (उत्तर) सुधीर कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता राहुल शुक्ल सहित रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार मिश्रा एवं अन्य अधिकारी पर्यवेक्षक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News