Jhansi News: स्वयंसेवकों ने चलाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

Jhansi News Today: राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्वेता पाण्डेय ने कहा कि आज विश्व में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली अप्रिय घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए, सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान अत्यंत आवश्यक हो गया है।;

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2025-01-23 18:04 IST

Jhansi News Today National Service Scheme Volunteers Took Oath to Follow Road Safety Rules 

Jhansi News in Hindi: झांसी, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वितीय, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने आज सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत युवाओं को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही स्वयंसेवकों को सड़क के नियमों के प्रति समाज में जागरूकता लाने का आह्वान किया.

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्वेता पाण्डेय ने कहा कि आज विश्व में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली अप्रिय घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए, सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान अत्यंत आवश्यक हो गया है। इसी उद्देश्य से बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा गया।

अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. मुन्ना तिवारी ने कहा कि सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं को केवल जागरूकता के माध्यम से ही रोका जा सकता है. इसके लिए स्वयंसेवकों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी चलाना, तेज गति में गाड़ी चलाना न केवल हमारे लिए नुकसानदायक होता है बल्कि यह उन लोगों के लिए भी परेशानी का कारण बन जाता है जो केवल सड़क पर चल रहे होते हैं.

कार्यक्रम में ललित कला संस्थान के शिक्षक डॉ. अजय कुमार गुप्ता ने युवाओं को यातायात नियमों की अवहेलना के खतरों के प्रति सचेत किया। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा का पालन न केवल हमारी बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है।

वहीं, कला शिक्षक गजेंद्र सिंह ने वर्तमान समय में सड़क सुरक्षा को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए जागरूकता बढ़ाने की अपील की।इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीरता और सतर्कता को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम ने युवाओं को अपनी जिम्मेदारी समझने और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान युवाओं को सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाया गया और यातायात नियमों का पालन करने की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक दिलीप कुमार, डॉ. संतोष कुमार, रेखा आर्या, उमाशंकर, शशांक, शिवानी, और अनुराधा उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News