Jhansi News: तेज रफ्तार बाइक लोडिंग गाड़ी में घुसी, एक की मौत, शव लेकर घर गए परिजन आक्रोशित, काटा हंगामा
Jhansi News: राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां देर रात हालत अति नाजुक होने सुनील वर्मा को ग्वालियर रेफर कर दिया। बुधवार को उसकी मौत हो गई।;
Jhansi News: पूंछ थाना क्षेत्रान्तर्गत बीते तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़ी लोड़िंग गाड़ी में घुस गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। बुधवार की रात पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर पहुंचे परिजन आक्रोशित हो गए। चिरगांव थाना क्षेत्र गांव रिछौरा मोड़ पर उन्होंने शव रखकर जमकर हंगामा कर दिया। आरोप लगाया कि बाइक सवार साथी ने ही उसकी हत्या की है। जब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं होगी, अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। सूचना पर थाना पुलिस पहुंची। उन्होंने समझाकर मामला शांत कराया।
चिरगांव थाना क्षेत्र के गांव छिरौना निवासी सुनील कोरी (35) बेटा हरप्रसाद कोरी बीते रोज अपने गांव के ही साथी नरेंद्र अहिरवार (32) बेटा सुल्तान अहिरवार के साथ उरई में त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रात में दोनों बाइक से वहां से वापस घर जा रहे थे। जैसे ही सुनील बाइक लेकर पूछ थाना क्षेत्र के गांव ढेरी के पुलिया के पास पहुंचा, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया। बाइक लहराते हुए सड़क किनारे खड़ी लोडिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक के परखचे उड़ गए। वहीं सुनील और नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आनन-फानन में ग्रामीण मदद को दौड़े। सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया।
राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां देर रात हालत अति नाजुक होने सुनील वर्मा को ग्वालियर रेफर कर दिया। बुधवार को उसकी मौत हो गई। वहीं नरेंद्र हालत नाजुक होने पर उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस की देर शाम शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। बुधवार की देर रात जैसे ही परिजन शव लेकर गांव जाने लगे तो रिछौरा मोड़ पर पहुंचकर आक्रोशित हो गए। उन्होंने शव रखकर हंगामा कर दिया। आरोप लगाया कि बाइक सवार साथी ने ही बेटे की हत्या की है। शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। सूचना पर चिरगांव थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय, कोतवाली मोंठ, पूंछ सहित अन्य थानों की फोर्स पहुंची। उन्होंने समझाने का प्रयास किया। लेकिन, वह नहीं मानें। बाद में पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया। देर रात परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया।
बोले, थाना प्रभारी
चिरगांव थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय ने बताया कि पूंछ थाना क्षेत्र में हादसा हुआ था। इसमें एक युवक की मौत हो गई थी। जबकि बाइक सवार साथी की हालत गंभीर है। उसका इलाज चल रहा है। परिजन हंगामे की कोशिश कर रहे थे। उन्हें समझायाकर मामला शांत करा दिया है।