Jhansi News: तेजी से डिजिटल होता झांसी मंडल, QR कोड के माध्यम से आसान हुआ लेनदेन, यात्री तथा रेलकर्मी दोनों को राहत
Jhansi News: मंडल के बुकिंग पार्सल बुकिंग एवं आरक्षण कार्यालय में अनारक्षित और आरक्षित टिकटों की बुकिंग हेतु डिजिटल लेन-देन की सुविधा पहले ही शुरू की जा चुकी है।
Jhansi News: मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में झांसी मंडल यात्री सुविधाओं में निरंतर विकास के साथ-साथ डिजिटलाइजेशन की ओर अग्रसर है। मंडल के बुकिंग पार्सल बुकिंग एवं आरक्षण कार्यालय में अनारक्षित एवं आरक्षित टिकटों की बुकिंग हेतु डिजिटल लेन-देन की सुविधा पहले ही शुरू की जा चुकी है। अब मंडल के सभी स्टेशनों पर अनारक्षित खिड़की हो या आरक्षण खिड़की, दोनों प्रकार के काउंटरों पर डिजिटल भुगतान हेतु क्यूआर कोड की सुविधा भी उपलब्ध करा दी गई है। उक्त सुविधा का क्रियान्वयन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में किया गया है, जिस पर उन्होंने विशेष जोर दिया। उक्त सुविधा से यात्रियों को लेन-देन के दौरान होने वाली छोटी-मोटी नकदी आदि की समस्याओं का स्थाई समाधान तो मिल ही गया है, साथ ही टिकट खरीद एवं भुगतान राशि में किसी प्रकार का अंतर/गलती जैसी संभावित समस्याएं भी समाप्त हो गई हैं।
उल्लेखनीय है कि उक्त सुविधा के अधिकतम उपयोग को बढ़ावा देने के लिए मंडल के झांसी एवं ग्वालियर स्टेशनों पर विशेष काउंटर चिन्हित किया गया है, जहां केवल कैशलेस लेन-देन ही किया जा रहा है, जबकि मंडल के सभी स्टेशनों पर सभी काउंटरों पर क्यूआर कोड की सुविधा वैकल्पिक रूप से उपलब्ध है। उक्त सुविधा से यात्री को केवल क्यूआर कोड स्कैन करना होता है, जिसमें अन्य सभी डेटा जैसे राशि आदि पहले से ही उपलब्ध रहता है, जिससे लेन-देन पूरी सटीकता, बिना किसी गलती के, तथा पारदर्शिता के साथ संभव हो पाता है। इससे आप सभी यात्रीगण भारत सरकार के डिजिटल अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी भी सुनिश्चित करते हैं।
-----------------------
झांसी मंडल में दीवाली और छठ के दौरान चलाई जा रहीं 34 स्पेशल ट्रेनें
झांसी। झांसी मंडल से तीन जोड़ी ट्रेनें ग्वालियर-पुरी, ग्वालियर-अहमदाबाद और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-हडपसर (पुणे) संचालित की जाएंगी। झांसी मंडल में दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों के सुचारू आवागमन के लिए रेलवे द्वारा मंडल रेल प्रबंधक झांसी दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में 34 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। हर साल त्योहारों के मौके पर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान लाखों यात्री यात्रा करते हैं। इस वर्ष भी यात्रियों की भारी भीड़ को सुगम और आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में सुविधा होगी।
पिछले वर्ष भी भारतीय रेलवे द्वारा बड़ी संख्या में त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था हर साल त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ के कारण अधिकतर ट्रेनों के टिकट दो से तीन महीने पहले ही वेटिंग लिस्ट में आ जाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे इस साल भी त्योहारों के मौके पर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।