Jhansi Medical College Fire: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार के लिए की 1 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग
जिम्मेदारों पर सपा अध्यक्ष की कार्रवाई की मांग, झुलसे बच्चों सरकार विश्वस्तरीय चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराये, 10 नवजात शिशुओं की जलने से हुई मौत;
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मे झांसी के रानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड में मारे गए 10 बच्चों की मृत्यु को बेहद दु:खद बताते हुए गहरी चिंता जताई। घटना में अपने बच्चों को गवाने वाले परिवारों के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक करोड़ रूपये मुआवजा राशि देने की सरकार से की । अखिलेश यादव ने कहा कि झुलसे बच्चों के लिए भाजपा सरकार विश्वस्तरीय चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराये और दुबारा से गोरखपुर न दोहराया जाये।
सपा प्रमुख ने आगे कहा कि घटना खराब ‘ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर’में आग लगने की वजह से हुई है। इसमें सीधे-धे चिकित्सीय प्रबंधन, सरकार की लापरवाही और ख़राब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का मामला है और इस मामले में सभी ज़िम्मेदार लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए। भाजपा पर चुनावी राजनीति का आरोप लगाते हुए अखिलेश ने सरकार पर कड़ा प्रहार किया और बात को आगे बढ़ाते हुए कहा," मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनावी प्रचार और ‘सब ठीक होने के झूठे दावे’ छोड़कर स्वास्थ्य, चिकित्सा की बदहाली पर ध्यान देना चाहिए। जिन्होंने अपने बच्चे गंवाएं हैं, वो परिवार वाले ही इसका दुख-दर्द समझ सकते हैं। ये सरकारी ही नहीं, नैतिक ज़िम्मेदारी भी है। आशा है चुनावी राजनीति करने वाले पारिवारिक विपदा की इस घड़ी में सच्ची जांच करवाएंगे और अपने तथाकथित स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्रालय में ऊपर-से-नीचे तक आमूलचूल परिवर्तन करेंगे।"
आग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में स्पार्किंग से लगी थी आग
मेडिकल कालेज के एनआईसीयू में बीती रात आग में दस नवजात शिशुओं की जलने से मौत हो गई। आग किन कारणों से लगी थी। इस मामले में प्रारंभिक जांच की गई है। जांच में सामने आया है कि आग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में स्पार्किंग होने के चलते लगी थी।
तीन कमेटियां कर रही हैं जांच
इस मामले में तीन कमेटियां गठित कर पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। पहली जांच शासन स्तर पर स्वास्थ्य विभाग करेगा। इसमें फायर ब्रिगेड के अधिकारी भी शामिल होंगे। दूसरी जांच स्तर पर प्रशासन कराएगा। तीसरी मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने डीआईजी और कमिश्नर से पूरी घटना की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट 12 घंटे में अलग से मांगी है, ताकि आगे के कदम उठाए जा सके। इस संबंध में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बताया कि तथ्यात्मक रुप से सामने लाया जाएगा। किन कारणों से और कैसे घटना हुई, किसकी लापरवाही रही। यह सारी बातें सामने लाई जाएंगी।
hansi-medical-college-fire
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बताया कि घटना की प्रारंभिक जांच शुरु कर दी गई है। इसकी रिपोर्ट 24 घंटे में आ जाएगी। उसके बाद मजिस्ट्रियल रिपोर्ट आएगी। जैसे ही रिपोर्ट मिलेगी, उस पर कार्रवाई करेंगे। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।