Jhansi News: पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान- प्रतियोगिता-2024, झांसी को मिला प्रथम स्थान
Jhansi News: झांसी पुलिस की मेजबानी में आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर डीआईजी ने अपने अनुभव साझा कर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन/मार्गदर्शन किया तथा विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए।
Jhansi News: जनपद झांसी पुलिस लाइन में आयोजित तीन दिवसीय 67वीं अंतर्जनपदीय पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान (फोटोग्राफी, एंटी सेबोटेज चेक, कम्प्यूटर, प्रतियोगिता-2024) का समापन मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी रेंज झांसी कलानिधि नैथानी द्वारा किया गया। झांसी पुलिस की मेजबानी में आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर डीआईजी ने अपने अनुभव साझा कर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन/मार्गदर्शन किया तथा विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह ने तीन दिवसीय 67वीं अंतर्जनपदीय पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान (फोटोग्राफी, एंटी सेबोटाज, कम्प्यूटर, प्रतियोगिता-2024) का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में कानपुर जोन कानपुर के झांसी, जालौन, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, फतेहगढ़, कन्नौज की पुलिस टीमों ने प्रतिभाग किया तथा फोरेंसिक साइंस लिखित में हैंडलिंग एवं पैकिंग, अपराध जांच, नियम प्रक्रिया एवं न्यायालयीन निर्णय, मेडिकोलीगल, फिंगरप्रिंट, फोटोग्राफी, विवरण, अपराध स्थल का निरीक्षण, प्रोफेशनल फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, कम्प्यूटर इवेंट, एंटी सेबोटाज, प्रायोगिक एवं मौखिक, डॉग स्क्वायड आदि प्रतियोगिताएं कराई गईं। इस प्रतियोगिता में झांसी परिक्षेत्र के झांसी जिले की टीम ने अंकों के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजंती शील्ड प्राप्त की। प्रतियोगिता के समापन के पश्चात पुरस्कार वितरण के क्रम में डीआईजी द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, क्षेत्राधिकारी नगर रामवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन्स श्रीमती स्नेहा तिवारी, अभिलेख निरीक्षक सुभाष सिंह एवं पीटीआई सरोज कुमार, पीटीआई यशपाल सिंह, न्यायिक टीम श्रीमती शशि उपाध्याय-उपनिदेशक, डॉ. विपिन अशोक वैज्ञानिक अधिकारी, हेमंत कुमार वैज्ञानिक अधिकारी, बृजराज सिंह सहायक वैज्ञानिक अधिकारी एफएसएल झांसी अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।