Jhansi News: बंद कमरे में मिला अधेड़ का शव, मौत का कारण अधिक शराब पीना, परिजन जता रहे हत्या की आशंका
Jhansi News: अधेड़ व्यक्ति का शव बंद कमरे में पड़ा मिला। शरीर के कुछ हिस्से जले हुए थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।;
Jhansi News: अधेड़ व्यक्ति का शव बंद कमरे में पड़ा मिला। शरीर के कुछ हिस्से जले हुए थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार व्यक्ति की मौत अधिक शराब पीने से हुई है। फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बुधई बछेरा में राजू अहिरवार (52) अपने परिवार के साथ रहता था। वह बांध के डूब क्षेत्र में अकेला रहता था। कुछ दिनों से राजू ग्रामीणों को दिखाई नहीं दे रहा था। गांव में रहने वाले कुछ लोगों ने राजू के चचेरे भाई को इसकी सूचना दी।
चचेरे भाई ने राजू की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। शुक्रवार की सुबह जब चचेरा भाई कमरे में गया तो उसने भाई को आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी। किसी तरह चचेरा भाई कुंडी खोलकर कमरे में गया तो राजू फर्श पर मृत पड़ा था। शव के पास पानी का गिलास और खाना रखा हुआ था। शव नीला पड़ गया था। हाथ-पैर की त्वचा जली हुई थी। सूचना मिलते ही टोड़ी फतेहपुर थाना प्रभारी देवेश उपाध्याय अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने मृतक के परिजनों से बात की।
मृतक के परिजनों ने बताया कि एक सप्ताह पहले गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। इसके बाद आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि तुम्हारे भाई का शव अधजली अवस्था में कमरे में पड़ा मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। इस संबंध में एसओ का कहना है कि मृतक राजू अहिरवार शराब पीने का आदी था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार राजू की मौत शराब पीने से हुई है। उसके शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं।