Jhansi News: यूपी आईजीआरएस रैंकिंग में लगातार झांसी रेंज सातवीं बार टॉप पर

Jhansi News: पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी रेंज केशव कुमार चौधरी द्वारा स्वयं जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को दूर करने के लिए अधिकारी और थाना प्रभारियों को लगातार निर्देशित किया जाता है।;

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2025-01-10 18:23 IST

Jhansi Police News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Jhansi News: उत्तर प्रदेश सरकार की ऑनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) के माध्यम से परिक्षेत्रों में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में माह दिसंबर 2024 में झांसी रेंज पुलिस को लगातार सातवीं बार प्रथम स्थान मिला है। साथ ही परिक्षेत्र के जनपद ललितपुर ने लगातार तीसरी बार उत्तर प्रदेश के जनपदों की रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं जनपद झांसी ने भी माह दिसम्बर 2024 में प्रथम रैंक प्राप्त की l

जनसुनवाई पोर्टल सें प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं पर्यवेक्षण के फलस्वरुप प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में झांसी रेंज पुलिस माह दिसंबर 2024 में प्रदेश स्तर पर जारी की गई, जिसमें झांसी रेंज पुलिस कार्यकुशलता के चलते सभी रेंजों में कार्रवाई 100 प्रतिशत रही।

आईजीआरएस रैकिंग यूपी

पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी रेंज केशव कुमार चौधरी द्वारा स्वयं जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को दूर करने के लिए अधिकारी और थाना प्रभारियों को लगातार निर्देशित किया जाता है। जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) के कार्यों की स्वयं मॉनिटरिंग करने सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को लगातार निर्देश दिए जाते रहते हैं। जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतों को पुलिस कार्यालय में गठित आईजीआरएस सेल द्वारा संबंधित थानों पर ऑनलाइन भेजी जाती है। इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों द्वारा इस संदर्भों की जांच रिपोर्ट ऑनलाइन दिए गए समय सीमा के अंदर संबंधित को भेजी जाती है और आवेदक पुलिस कार्रवाई से सन्तुष्ट है कि नहीं, इसका फीडबैक भी पुलिस कार्यालय से लिया जाता है। जिससे की गई जांच और पुलिस कार्रवाई की गुणवत्ता उच्च होती है। इसी का नतीजा है कि आईजीआरएस निस्तारण में झांसी रेंज पुलिस सातवीं बार लगातार पहले स्थान पर बरकरार है। इस उपलब्धि पर डीआईजी केशव कुमार चौधरी ने खुशी जाहिर की है। साथ ही इस क्रम को बनाए रखने के लिए निर्देशित भी किया है।

झांसी रेंज में आते हैं 64 थाना

झांसी रेंज में 64 थाना आते हैं। इनमें झांसी में 27, ललितपुर में 17 और जालौन में 20 थाना है। इनमें साइबर थाना भी जुड़ा हुआ है।

इनको किया पुरस्कृत

डीआईजी ने प्रभारी आईजीआरएस./ सीसीटीएनएस उपनिरीक्षक राजेश सिंह, रेंज कोर्डिनेटर विमल कुमार श्रीवास्तव एवं श्रीमती प्रियंका गुप्ता कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए को प्रोत्साहन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

Tags:    

Similar News