Liquor Sales: वाह ! साल भर में झांसी वाले गटक गए 536 करोड़ की शराब
Record Break Liquor Sales: एक तरफ व्यापार मंदी की दुहाई देते रहे, दूसरी तरफ शराब की बिक्री बढ़ती गई। वहीं, बढ़ते राजस्व को देखकर विभाग गदगद है।
Jhansi News: कहा जाए कि जनपद के लोग एक साल के अंदर 536 करोड़ 28 लाख रुपए की शराब व बियर पी गए तो आपको यकीन नहीं होगा, पर यही सच है। आबकारी विभाग के आंकड़े ने इसको उजागर किया है। एक तरफ व्यापार मंदी की दुहाई देते रहे, दूसरी तरफ शराब की बिक्री बढ़ती गई। वहीं, बढ़ते राजस्व को देखकर विभाग गदगद है। झांसी की गिनती वैसे तो प्रदेश के सबसे पिछले जिले में होती है, लेकिन जिस रफ्तार से यहां के लोग शराब व बियर खरीदकर पी रहे हैं उसे देखकर लगता है कि इनके पास पैसे की कमी नहीं है। रोजगार हो न हो, घर में खाने के हो न हो, लेकिन शराब पीने के लिए रुपए जरुर हैं। यही कारण है कि इस वित्तीय वर्ष के दौरान यहां के लोगों ने शराब पीने में रिकार्ड तोड़ दिया है।
आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2023-24 के लिए 711.67 करोड़ रुपये का टारगेट रखा गया था जिसके बाद एक अप्रैल, 2023 से 31 मार्च 2024 तक 536 करोड़ 28 लाख रुपये का राजस्व जुटाया गया है जो निर्धारित लक्ष्य का 75.36 फीसदी है। आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2023-24 में शराब से 536 करोड़ 28 लाख रुपए की आमदनी हुई थी। जबकि पिछले साल 2022-23 में 505 करोड़ आठ लाख रुपये की आमदनी हुई थी।
देशी शराब के शौकीनों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी
आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल निर्धारित एमजीक्यू 7993462 वर्ग लीटर बिक्री की गई थी जबकि 2023-24 में 10218008.50 वर्ग लीटर देशी शराब की बिक्री की गई। इस प्रकार निर्धारित एमजीक्यू के सापेक्ष में 127.83 प्रतिशत अधिक है।
एक साल में पी गए 27 लाख से ज्यादा बोतल
आंकड़े बताते हैं कि गत वर्ष 2022-23 में 25 लाख 15 हजार पांच सौ 72 बोतल लोग डकार गए थे जबकि 2023-24 में 27 लाख 25 हजार पांच सौ 84 विदेशी शराब की बोतल डकार गए हैं।
पिछले साल की तुलना में बियर की 95.18 प्रतिशत बिक्री हुई
आंकड़े बताते हैं कि गत वर्ष 2022-23 में 78 लाख 63 हजार नौ 95 केन का उठान किया गया था। इस प्रकार बियर के शौकीन 78 लाख से ज्यादा केन पी चुके हैं। इसी तरह 2023-24 में 74 लाख 84 हजार 897 केन की बिक्री हुई है। इस प्रकार 95.18 प्रतिशत अधिक हुई है।
इस प्रकार कमाया है राजस्व
गतवर्ष 2022-23 में 505 करोड़ 8 लाख की शराब की बिक्री की गई थी जबकि 2023-24 में 536 करोड़ 28 लाख की शराब की बिक्री की गई। इस प्रकार गतवर्ष के सापेक्ष में 106.23 प्रतिशत अधिक है।
ठेका शराब की दुकान की स्थिति
देसी - अंग्रेजी - बियर - मॉडल शॉप - भांग - योग
285 - 84 - 79 - 5 - 8 - 461
होली के दिन ही 3.73 करोड़ की शराब पी डाली
होली पर शराब की दुकानों पर तीन करोड़ 73 लाख की बिक्री हुई है। होली के दिन 25 मार्च को शाम पांच बजे तक दुकानें बंद रहीं, इसी कारण लोगों ने 24 मार्च को ही शराब खरीद ली थी। 25 मार्च की शाम पांच बजे के बाद दुकानें खुलने पर लोगों ने पीने के लिए शराब खरीदी।
इनका कहना
जिला आबकारी अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि जनपद में शराब की कुल 461 सरकारी दुकानें हैं। इस वित्तीय वर्ष में शराब का 711.67 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य निर्धारित था। इस लक्ष्य को पाए हुए 536 करोड़ 28 लाख हो गया है। इस प्रकार 75.36 प्रतिशत शराब की बिक्री हुई है।