Jhansi News: झांसी में कड़ी सुरक्षा के बाद रवाना हो रही हैं महाकुंभ मेला स्पेशल

Jhanis News: महाकुंभ मेला स्पेशल कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना की जा रही है। प्लेटफार्मों पर मौजूद जीआरपी, आरपीएफ और पीएसी जवान अपनी ड्यूटियां सही तरह से निभा रहे हैं।;

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2025-01-14 21:12 IST

 Jhansi News ( Pic- Social- Media)

Jhanis News:  महाकुंभ मेला स्पेशल कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना की जा रही है। प्लेटफार्मों पर मौजूद जीआरपी, आरपीएफ और पीएसी जवान अपनी ड्यूटियां सही तरह से निभा रहे हैं। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है। वहीं, एसपी रेलवे का कहना है कि मेला स्पेशल रवाना होने के पहले ड्यूटी पर तैनात कोई भी दारोगा व जवान मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। इस मामले में स्टॉफ को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।पुलिस अधीक्षक रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महाकुंभ 2025 के मद्देनजर झांसी अनुभाग में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। कड़ी सुरक्षा के मद्देनजर महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों को रवाना किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बीती रात रेलवे स्टेशन झांसी के प्लेटफार्म नंबर एक से महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन क्रमांक 01804 प्लेटफार्म नंबर छह पर लगने के लिए रवाना हुई थी। उक्त ट्रेन धीमी गति में प्लेटफार्म नंबर आठ के सामने मैन लाइन से गुजर रही थी , तभी प्लेटफार्म नंबर छह व आठ पर मौजूद यात्री गलतफहमी में कि ट्रेन प्रयागराज जा रही है और सीट पाने की आतुरता के कारण चढ़ने की जल्दबादी करने लगे, जिनको काफी समझाया व रोका गया लेकिन फिर भी कुछ यात्री ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगे तो मौजूद ड्यूटी पर लगे पुलिस बल द्वारा ट्रेन के चालक से अनुरोध कर ट्रेन को रोका गया था, उसी समय एक यात्री भीड व जल्दबाजी के कारण गिर गया था जिसको सकुशल उठाया गया जो घायल नहीं हुआ था। ट्रेन नियमानुसार प्लेटफार्म नंबर छह पर पहुंच कर खड़ी हुई। प्लेटफार्म पर मौजूद सभी यात्रियों को सकुशल ट्रेन में बैठा दिया गया। उक्त प्रकरण के दौरान किसी भी यात्री के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई औऱ ना हो कोई यात्री घायल हुआ। ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर छह से सकुशल महाकुंभ मेला प्रयागराज के लिए रवाना कराया गया।

लाउडहेलर से श्रद्धालुओं को किया जा रहा हैं सतर्क

एसपी रेलवे का कहना है कि जीआरपी और आरपीएफ में समन्वय बना हुआ है। प्लेटफार्म पर ड्यूटी दे रहे जवानों द्वारा लाउडहेलर से महाकुंभ मेला में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं को जागरुक किया जा रहा है। इन लोगों को कौन सी स्पेशल कहां आएगी, कहां से जाएगी। इस बारे में जागरुक किया जा रहा है।

एक पाली में दे रहे 54 लोग ड्यूटी

एसपी रेलवे का कहना है कि दो पालियों में ड्यूटी लगाई जा रही हैं। पहली पाली सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक और दूसरी पाली रात आठ से सुबह आठ बजे तक लग रही हैं। इनमें चार उपनिरीक्षक और पचास मुख्य आरक्षी/आरक्षी व आधा सेक्शन पीएसी के जवान ड्यूटी में शामिल है। यह ड्यूटी प्लेटफार्म नंबर एक, छह और आठ से रवाना होने वाले महाकुंभ मेला स्पेशल के मद्देनजर लगाई जा रही है।

निरीक्षण में ड्यूटी सही पाई गई

पुलिस अधीक्षक रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मंगलवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात स्टॉफ को चेक किया। निरीक्षण के दौरान स्टॉफ सही पाया गया। उनका कहना है कि आरपीएफ के स्टॉफ से भी वार्तालाप की गई है। उनका कहना है कि आरपीएफ से समन्वय बना हुआ है। इस अवसर पर जीआरपी इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रताप सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार कौशिक, इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, उपनिरीक्षक वीर सिंह आदि लोग शामिल रहे हैं।

इन प्लेटफार्मों से रवाना होगी महाकुंभ स्पेशल

रेलवे के मुताबिक वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से ट्रेन क्रमांक 01809/10 प्लेटफार्म नंबर सात, ट्रेन क्रमांक 01805/07 प्लेटफार्म नंबर एक, मेला स्पेशल क्रमांक 01811/12 प्लेटफार्म नंबर छह, मेला स्पेशल 01803 प्लेटफार्म नंबर सात, मेला स्पेशल 01804 प्लेटफार्म नंबर छह,

ग्वालियर रेलवे स्टेशन से मेला स्पेशल क्रमांक 01815/16 प्लेटफार्म नंबर चार, मेला स्पेशल क्रमांक 01806/08 प्लेटफार्म नंबर तीन, बांदा रेलवे स्टेशन से मेला स्पेशल क्रमांक 01813/14 प्लेटफार्म नंबर दो, बीना स्टेशन से मेला स्पेशल क्रमांक 01817/18 प्लेटफार्म नंबर दो, प्रयागराज रेलवे स्टेशन से मेला स्पेशल 00308, 00505, 00605 रवाना होगी। यह ट्रेनें 15 जनवरी को रवाना होगी।

Tags:    

Similar News