Jhansi News: मण्डलायुक्त ने कहा- नवजात बच्चों के टीकाकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, सीएमओ को साप्ताहिक समीक्षा के निर्देश

Jhansi News: मण्डलायुक्त ने सीएमओ को निर्देशित किया कि सभी सरकारी प्रसव इकाइयों में जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे को बर्थ डोज का टीका शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाए।

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-11-21 21:23 IST

मण्डलायुक्त ने कहा- नवजात बच्चों के टीकाकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, सीएमओ को साप्ताहिक समीक्षा के निर्देश: Photo- Newstrack

Jhansi News: झांसी। मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने कमिश्नरी सभागार में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की मण्डलीय समीक्षा करते हुये स्वास्थ्य कार्यकर्मों के प्रति संवेदनशील रहकर कार्य करने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने कहा कि झांसी मंडल की सभी ब्लड बैंकों में उपलब्ध ब्लड कंपोनेंट की जानकारी सार्वजनिक करने के लिए नगर निगम/स्मार्ट सिटी झाँसी के सहयोग से एक पोर्टल व एप विकसित किया गया है जिसके माध्यम से हर नागरिक को किसी भी ब्लड बैंक में उपलब्ध ब्लड के स्टॉक की जानकारी एक क्लिक में उपलब्ध होगी, जिससे उन्हें जगह-जगह नहीं भटकना पड़ेगा, यह खून की जरूरत वाले मरीजों के लिए यह पहल वरदान साबित होगी।

मण्डलायुक्त ने सीएमओ को निर्देशित किया कि सभी सरकारी प्रसव इकाइयों में जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे को बर्थ डोज का टीका शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाए। जिन ब्लॉक के बच्चों को टीका नहीं लगेगा वहां के चिकित्सा अधीक्षक उत्तरदायी होंगे। मण्डलायुक्त ने एन.एच.एम. कार्यक्रमों में वित्तीय प्रगति कम पाये जाने पर नाराजगी जताते हुये मासिक वित्तीय व्यय योजना के अनुसार सभी स्वीकृत मदों में व्यय कराने के निर्देश दिये।

झांसी मण्डल के जिलों में व्यय की स्थिति

झांसी जनपद में स्वीकृत बजट 13047.95 लाख रू. के सापेक्ष 4229.05 लाख रू (32.41 प्रतिशत), जनपद जालौन में 9454.9 लाख रू. के सापेक्ष 2877.58 लाख रू (30.43 प्रतिशत) तथा ललितपुर जनपद में 7744.06 लाख रू. के सापेक्ष 2381.36 लाख रू. (30.75 प्रतिशत) का व्यय किया गया।

यह अफसर रहे मौजूद

बैठक में अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. सुमन, जे.डी. स्वास्थ्य डा. जयप्रकाश, डा. तारुनम, जिला अस्पताल के सीएमएस डा. पी.के. कटियार, सीएमओ झांसी डा. सुधाकर पाण्डेय, सीएमओ जालौन डा. एन.डी. शर्मा, ललितपुर सीएमओ डॉ इम्तियाज अहमद, जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डा. राजनारायण, यूएनडीपी के चंदभूषण, यूनीसेफ के प्रतिनिधि, मण्डल के तीनों जनपदों के जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ सहित मो. अतीब, धीरज सिंह चैहान, जयप्रकाश आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News